खगड़िया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव यह निर्धारित करेगा कि राज्य जंगलराज में वापस जाएगा या विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा।
शाह ने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए घुसपैठियों के मुद्दे पर सरकार की नीति स्पष्ट की और बिहार के विकास के लिए एनडीए की प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने कहा कि विपक्ष कितनी भी रैलियां कर ले, एक-एक घुसपैठिये का पता लगाकर उन्हें उनके देशों में वापस भेजा जाएगा।
शाह ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध करने को लेकर महागठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हर एक घुसपैठिये का पता लगाया जाएगा, मतदाता सूची से उनका नाम हटाया जाएगा और उन्हें उनके देशों में वापस भेजा जाएगा।
उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वह घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं, लेकिन सरकार एक-एक घुसपैठिये को चुनकर देश से बाहर करेगी।
शाह ने कहा कि लालू यादव और राहुल गांधी को घुसपैठियों में अपना वोट बैंक दिखता है।
शाह ने बिहार के भविष्य को लेकर जनता से अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव किसी को विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है। यह चुनाव तय करेगा कि बिहार में लालू-राबड़ी का जंगलराज लौटेगा या फिर एनडीए के आने पर विकसित बिहार पूरे देश में अपनी पहचान बनाएगा।
उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि लालू प्रसाद ने केवल अपने परिवार की समृद्धि पर ध्यान दिया। आरजेडी और कांग्रेस का केंद्र और बिहार में केवल भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड है, ऐसा गठबंधन कभी भी बिहार का विकास नहीं कर सकता।
शाह ने कहा कि नीतीश बाबू राज्य का समग्र विकास चाहते हैं, जबकि लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री।
शाह ने आरजेडी के शासनकाल को याद करते हुए कहा कि लालू शासन में हत्या, लूट, फिरौती और अपहरण जैसी घटनाएं आम बात थीं। उद्योग राज्य से चले गए और बिहार को पिछड़ा बना दिया गया।
इसके विपरीत, उन्होंने एनडीए के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए ने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया, वंशवाद को समाप्त किया और सबसे बड़ी बात यह कि नक्सलवाद को भी खत्म करने का काम किया।
शाह ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने जीविका से जुड़ी एक करोड़ बहनों के खातों में 10 हजार रुपए दिए हैं। विधवा और वृद्धावस्था पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर 1,100 रुपए कर दी गई है।
शाह ने कहा कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए सरकार स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई, समय पर दवाई, हर खेत में सिंचाई और हर घर में पानी की सप्लाई के चार सूत्रों पर काम कर रही है।
शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें पायदान से चौथे स्थान पर पहुंचाया है और 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।
छठ महापर्व के अवसर पर बिहारवासियों को शुभकामनाएं देते हुए शाह ने कहा कि वह कामना करते हैं कि बिहार सदैव जंगलराज से मुक्त रहे, कानून-व्यवस्था मजबूत रहे, बहन-बेटियां सुरक्षित रहें और राज्य विकास के मार्ग पर लगातार आगे बढ़ता रहे।
लालू यादव और राहुल बाबा को घुसपैठियों में अपना वोट बैंक दिखता है। राहुल बाबा, चाहे जितनी भी घुसपैठिया बचाओ रैली निकाल लो, आप घुसपैठियों को बचा नहीं सकते। pic.twitter.com/FTuLw81aRl
— Amit Shah (@AmitShah) October 25, 2025
सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन, बॉलीवुड में शोक
20 यात्रियों की मौत का राज क्या? कुर्नूल बस हादसे का वायरल वीडियो खोलता है राज़
आज भी गरीब हूं : I-Popstar में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के छलके आंसू
पहले घर देखो: UN में आतंकवाद पर पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब
अफगानिस्तान ने पानी रोका तो ख्वाजा आसिफ ने दी खुली जंग की धमकी
वाह रे विराट! कोहली के जादुई कैच ने मचाया तहलका, वीडियो वायरल
शख्स ने चलाया सुदर्शन चक्र , देखकर लोगों की खुली रह गईं आंखें!
छठ महापर्व पर IRCTC की वेबसाइट फिर ठप, टिकट बुकिंग में भारी परेशानी
मैं अपनी ही सरकार 48 घंटे में गिरा दूंगा : क्यों मंत्री नहीं बनना चाहते हरीश साल्वे!
बिग बॉस 19: तान्या और नीलम की दोस्ती टूटी, अब किसके साथ मिलाएंगी हाथ?