आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुए भीषण बस हादसे से पहले का एक CCTV वीडियो सामने आया है। इसमें एक बाइक सवार लापरवाही से वाहन चलाते हुए दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि इसी बाइक की टक्कर के बाद बस में आग लगी और इस हादसे में 20 लोगों की जान चली गई।
ये वीडियो 24 अक्टूबर की रात करीब 2:23 बजे एक पेट्रोल पंप पर रिकॉर्ड हुआ था। इसमें आरोपी बाइक सवार शिवा शंकर अपने साथी के साथ बाइक पेट्रोल डिस्पेंसर के पास पार्क करते और फिर डगमगाते हुए वापस जाते दिख रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, उस वक्त शिवा शंकर नशे में था।
पुलिस जांच में पता चला है कि यही बाइक सवार बेंगलुरु जा रही प्राइवेट बस से टकराया था। टक्कर के वक्त बाइक का फ्यूल कैप खुला हुआ था, इसलिए टक्कर के बाद तुरंत आग लग गई और बस कुछ ही मिनटों में आग की लपटों से घिर गई।
ये हादसा कुरनूल जिले के चिन्नाटेकुरु गांव के पास हुआ। बस में 44 यात्री सवार थे, जिनमें से 19 यात्री और बाइक सवार जलकर मर गए। बाकी यात्री खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे।
ये बस वी. कावेरी ट्रैवल्स कंपनी की थी और दमण एवं दीव में पंजीकृत थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद बस के आगे के हिस्से में सबसे पहले आग लगी और कुछ ही मिनटों में पूरी बस जल गई। घटना के वक्त बस तेज रफ्तार में थी।
पुलिस का कहना है कि बस चालक मिरियाला लक्ष्मैया (42) जान बचाने के लिए यात्री दरवाजे से कूदकर बाहर निकल गया। उसके बाद उसने सहायक चालक को जगाया और दोनों ने लोहे की रॉड से खिड़कियां तोड़कर कुछ यात्रियों को बचाने की कोशिश की। आग तेजी से फैलने की वजह से चालक घटनास्थल से भाग गया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 125(ए) (मानव जीवन को खतरे में डालना) और 106(1) (लापरवाही से मृत्यु का कारण बनना) के तहत केस दर्ज किया है।
बस कंपनी के दस्तावेज पुलिस ने जब्त कर लिए हैं और फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच की जा रही है।
आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वंगलापुडी अनीता ने परिवहन, सड़क और राजस्व विभागों के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने का ऐलान किया है। जांच पूरी होने के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को सौंपी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री सत्यकुमार यादव ने बताया कि मृतकों की पहचान के लिए DNA सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने कुरनूल GGH सुप्रिटेंडेंट को घायल मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। मृतकों के शवों के पोस्टमॉर्टम की तैयारी की जा रही है और फॉरेंसिक डॉक्टर मौके पर मौजूद हैं।
12 लोग मामूली चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 6 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। एक व्यक्ति बस से कूदते समय गंभीर रूप से घायल हो गया था लेकिन उसकी हालत स्थिर है।
Biker entering petrol pump moments before the Kurnool Bus Fire incident; deceased identified as Shivashankar (24), suspects he is under the influence of alcohol : Recorded in CCTv#AndhraPradesh #KurnoolBusFire #Kurnool https://t.co/jSAWZYUO0H pic.twitter.com/ft1SBQw7L2
— Surya Reddy (@jsuryareddy) October 25, 2025
वीडियो वायरल: ख्यालों में डूबा बंदर, होश आते ही रिएक्शन देख लोग हुए लोटपोट
नशे में धुत्त बाइक सवार बना कुरनूल बस अग्निकांड का कारण, 20 की मौत
बिहार कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: चुनाव से पहले प्रभारी बदले गए
सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन, बॉलीवुड में शोक
हेलमेट नहीं मिला तो टीवी को बनाया हेलमेट, देसी जुगाड़ देख लोग हैरान!
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छेड़छाड़: कौन है आरोपी अकील खान?
यमुना में सुधार: जल गुणवत्ता में बड़ा बदलाव, पर्वों का सम्मान!
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छेड़छाड़: देश की छवि पर धब्बा!
छठ महापर्व पर IRCTC की वेबसाइट फिर ठप, टिकट बुकिंग में भारी परेशानी
सऊदी अरब में फंसे भारतीय युवक की दर्दनाक कहानी: सच्चाई आई सामने!