प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के एक 25 वर्षीय युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सऊदी अरब से मदद की गुहार लगा रहा है. युवक का कहना है कि उसके स्पॉन्सर ने उसके यात्रा दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और उसे रेगिस्तान में जबरन मजदूरी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
अंकित भारती उर्फ इंद्रजीत नाम के इस युवक ने बताया कि वह 1 अक्टूबर को अपनी पत्नी पिंकी और ससुर राजेश सरोज के कहने पर पैसे कमाने के लिए रियाद गया था. लेकिन वहां पहुंचने पर उसे ऊंट चराने के लिए भेज दिया गया.
युवक का कहना है कि वह एक सुनसान इलाके में फंसा हुआ है और डरा हुआ है. उसने कई बार घर लौटकर अपनी मां के पास जाने की गुहार लगाई है. उसका पासपोर्ट भी स्पॉन्सर ने अपने पास रख लिया है. वीडियो में, उसने अपनी पत्नी और ससुर पर उसे धोखा देने का आरोप लगाया है.
वीडियो में युवक भोजपुरी में बात करते हुए दिखाई दे रहा है, जिसके पीछे ऊंट नजर आ रहे हैं. वह कहता है कि उसे घर जाना है, लेकिन स्पॉन्सर उसे धमकी दे रहा है. वह लोगों से मदद की अपील करता है ताकि वह भारत लौट सके.
दिल्ली की क्रिमिनल लॉयर कल्पना श्रीवास्तव ने इस वीडियो को शेयर किया था, जिसे 24 घंटों के अंदर 1,40,000 से अधिक बार देखा गया.
सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे युवक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, वीडियो में सऊदी अरब के स्थान, संपर्क नंबर या स्पॉन्सर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है, इसलिए आगे की कार्रवाई फिलहाल संभव नहीं है.
दूतावास ने वीडियो साझा करने वाली वकील कल्पना श्रीवास्तव से अनुरोध किया कि वे स्रोत से अतिरिक्त जानकारी जुटाएं. दूतावास ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से भी संपर्क किया और प्रयागराज में युवक के परिवार से संपर्क करने और उन्हें दूतावास को लिखने की सलाह देने को कहा है.
भारतीय अधिकारियों ने अभी तक उस व्यक्ति की पहचान या वर्तमान स्थान की पुष्टि नहीं की है. दूतावास ने अपील की है कि अगर किसी के पास विश्वसनीय जानकारी हो, खासकर प्रयागराज में उसके परिवार या परिचितों के पास, तो वे सीधे संपर्क करें.
प्रयागराज के तहसील हंडिया ब्लॉक-प्रतापपुर थाना सरायममरेज के अतंर्गत मियांकापूरा के रहने वाला है ये लड़का। pic.twitter.com/o8YgJBu0ba
— कल्पना श्रीवास्तव 🇮🇳 (@Lawyer_Kalpana) October 24, 2025
नशे में गाड़ी चलाने वाले आतंकी ! हैदराबाद पुलिस का सख्त रवैया
आसियान शिखर सम्मेलन 2025: ट्रंप का आश्वासन, तिमोर-लेस्ते बना 11वां सदस्य
मनाली में कॉटेज में भीषण आग, पर्यटकों में दहशत!
भारत के दिग्गज खिलाड़ियों का विदाई संकेत? रोहित और विराट के संन्यास की अटकलें तेज!
सतीश शाह की अंतिम पोस्ट में दिखा दुखद संयोग, शम्मी कपूर को दी थी श्रद्धांजलि
रोहित शर्मा का धमाका: शतकों का अर्धशतक पूरा, सचिन तेंदुलकर पीछे छूटे!
ट्रेन में माइक लेकर रेलवे कर्मचारी ने की ऐसी अपील, यात्रियों ने बजाई तालियां
आंध्र बस त्रासदी: 20 मौतों का जिम्मेदार कौन? CCTV में दिखे संदिग्ध युवक, जांच में आया नया मोड़!
20 यात्रियों की मौत का राज क्या? कुर्नूल बस हादसे का वायरल वीडियो खोलता है राज़
बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांटना अपराध है तो बार-बार करूंगा: पप्पू यादव का आयकर विभाग को जवाब