 
        इंदौर, मध्य प्रदेश में आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद पूरे मध्य प्रदेश में आक्रोश है।
भोपाल के हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने आरोपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उसे ऐसी सजा मिलेगी जो एक नजीर बनेगी। उन्होंने इस घटना को देश के सम्मान से जुड़ा गंभीर मामला बताया है।
विधायक शर्मा ने कहा, इंदौर में जो घटना हुई वह बेहद दुखद है। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे चार जूते मारकर जेल में भी डाला गया है।
उन्होंने आगे कहा, भारत ही नहीं, कहीं भी बहन-बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले किसी अकील को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। अकील का ऐसा इलाज होगा कि उसके पुरखे भी दहल जाएंगे। हिंदुस्तान में रहना है तो बाबा साहब के संविधान के तहत रहो।
शर्मा ने कट्टरपंथी मुसलमानों से देश की छवि खराब न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो इंदौर शहर पूरे भारत में स्वच्छता के लिए जाना जाता है, वहां ऐसी घटना शोभा नहीं देती है। उन्होंने इस घटना को एक सोची-समझी साजिश बताया है।
घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है, जब ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटर खजराना रोड पर होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान सफेद शर्ट और काली टोपी पहने एक बाइक सवार युवक उनका पीछा करने लगा। आरोप है कि उसने एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ और फरार हो गया।
खिलाड़ियों ने तुरंत अपनी टीम को घटना की जानकारी दी। टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को मैसेज किया और अपनी लाइव लोकेशन भेजी। तुरंत टीम की बाकी खिलाड़ी वहां पहुंची और दोनों प्लेयर को होटल लेकर आए। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
इंदौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए पांच थानों की टीम बनाई और उसकी तलाश शुरू की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
*अकील का ऐसा इलाज होगा कि उसके पुरखे भी दहल जाएंगे... pic.twitter.com/ccsoyGeJDW
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) October 25, 2025
 
                बिग बॉस 19 : तान्या कोने में गुमसुम, मृदुल बने कैप्टन तो गौरव को मिली किचन ड्यूटी!
 
                बिहार में लालू राज आया तो जंगलराज भी आएगा: अमित शाह
 
                उबर कैब में यशस्वी जायसवाल के साथ टीम इंडिया के दो स्टार्स को देख ड्राइवर रह गया दंग!
 
                चौंकाने वाला खुलासा: क्या अमेरिका के पास थी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की चाबी?
 
                बिहार: नेताजी का भाषण सुनने आई महिलाएं कुर्सी उठाकर चलती बनीं!
 
                ट्रेन में माइक लेकर रेलवे कर्मचारी ने की ऐसी अपील, यात्रियों ने बजाई तालियां
 
                अवध असम एक्सप्रेस में 24 घंटे तक यात्री ने रोके रखा पेशाब - पानी भी नहीं पिया!
 
                रोहित-कोहली की तूफानी साझेदारी! क्यों बनी दुनिया की नंबर-1 जोड़ी?
 
                अफगानिस्तान ने पानी रोका तो ख्वाजा आसिफ ने दी खुली जंग की धमकी
 
                बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांटना बना अपराध? सांसद पप्पू यादव को आयकर विभाग का नोटिस!