चुनाव प्रचार के बीच बिहार के अररिया जिले में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। फारबिसगंज में एनडीए के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर घंटों इंतजार करने के बाद महिलाएं कुर्सियां उठाकर चलती बनीं।
दरअसल, भाजपा प्रत्याशी विद्यासागर केशरी के एनडीए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन दीनदयाल चौक पर होना था। कार्यक्रम का समय शाम 4 बजे निर्धारित था। महिलाएं सुबह से ही इस उम्मीद में कार्यालय पहुंची थीं कि उन्हें छठ पर्व के लिए साड़ियां और पूजन सामग्री मिलेगी।
लेकिन, 4 बजने के बाद भी जब नेतागण नहीं पहुंचे, तो महिलाओं का सब्र टूट गया। वे कुर्सियां उठाकर गाली-गलौज करते हुए निकलने लगीं। हालांकि, स्थानीय कार्यकर्ताओं और टेंट हाउस वालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कई महिलाएं कुर्सियां लेकर चली गईं।
कुर्सियां ले जा रही महिलाओं का कहना था कि उन्हें गांव में बताया गया था कि विधायकजी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर छठ व्रतियों को साड़ी, सूप और फल आदि दिए जाएंगे। लेकिन, दिन भर भूखे-प्यासे इंतजार करने के बाद भी उन्हें कुछ नहीं मिला। कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को साड़ियां बांटी गईं, लेकिन उन्हें नहीं दी गईं।
कुछ अन्य महिलाओं ने बताया कि उन्होंने टेम्पो भाड़ा करके इसलिए आई थी कि उन्हें छठ का सामान मिलेगा, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इसलिए वे कुछ तो लेकर जाएंगी।
महिलाओं ने भाजपा के ग्रामीण नेताओं को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। महिलाओं के विद्रोह की जानकारी मिलने पर प्रत्याशी करीब एक घंटे की देरी से कार्यालय पहुंचे और फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए के घटक दलों के नेता भी मौजूद थे।
*कुछ तो लेकर जाएंगे। सूप और साड़ी की आस लेकर बीजेपी के नव उद्घाटित होने वाले कार्यालय पहुंची महिलाओं ने कुर्सियों पर मारा हाथ , मामला अररिया जिले का है। #BREAKING pic.twitter.com/QmSicTtcN6
— NBT Bihar (@NBTBihar) October 25, 2025
वीडियो वायरल: ख्यालों में डूबा बंदर, होश आते ही रिएक्शन देख लोग हुए लोटपोट
दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का निधन, जॉनी लीवर ने जताया गहरा दुख
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छेड़छाड़: कौन है आरोपी अकील खान?
बिहार चुनाव से पहले राजद को झटका: प्रतिमा कुशवाहा भाजपा में, बताई पार्टी छोड़ने की वजह
मरना कबूल है, RJD में दोबारा नहीं जाऊंगा : तेजप्रताप यादव का दो टूक जवाब
दिल्ली में दबंगई: युवक ने बुजुर्ग को सड़क पर रॉड से तब तक पीटा, जब तक पैर न टूटे
इंदौर में विदेशी महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, आरोपी की पुलिस ने की कुटाई
उबर कैब में यशस्वी जायसवाल के साथ टीम इंडिया के दो स्टार्स को देख ड्राइवर रह गया दंग!
शख्स ने चलाया सुदर्शन चक्र , देखकर लोगों की खुली रह गईं आंखें!
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ शुरुआत, फिर रोहित शर्मा ने संभाली कमान, और पलट गया खेल!