इंदौर: भीम आर्मी चीफ और सांसद चंद्रशेखर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया है। डॉ. रोहिणी घावरी ने शुक्रवार को इस ऑडियो क्लिप को जारी करते हुए चंद्रशेखर पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती और स्वर्गीय कांशीराम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
डॉ. रोहिणी ने आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर ने ऑडियो में न केवल मायावती और कांशीराम के बीच के संबंधों को लेकर गंभीर बातें कहीं हैं, बल्कि राजनीतिक साजिश रचने की भी बातें की हैं।
ऑडियो में कथित तौर पर चंद्रशेखर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मायावती ने कांशीराम को ब्लैकमेल करके उत्तराधिकारी का पद हासिल किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मायावती के भाइयों ने कांशीराम पर पिस्टल तानकर धमकी दी थी और मायावती ने कांशीराम पर बलात्कार का आरोप लगाने की धमकी दी थी।
वायरल ऑडियो के साथ, डॉ. रोहिणी ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया है कि वह शुक्रवार शाम 7 बजे लाइव आकर इस पूरे मामले का खुलासा करेंगी। उन्होंने यह भी चुनौती दी है कि अगर कोई उनके दावों को एआई/फेक साबित कर सके तो वह उसे 1 करोड़ रुपये का इनाम देंगी।
डॉ. रोहिणी के अनुसार, कथित बातचीत में चंद्रशेखर ने मायावती से मीटिंग करवाने, राजनीतिक विलय, पद-प्रतिष्ठा और पार्टी-स्तरीय लाभ से जुड़ी योजनाओं का भी जिक्र किया है।
हालांकि, अभी तक वायरल ऑडियो और उसके दावों का स्वतंत्र व तकनीकी सत्यापन होना बाकी है। सोशल मीडिया पर ऑडियो के वास्तविक होने अथवा संपादित (manipulated) होने के दावे-प्रत्यारोप दोनों तरफ से किए जा रहे हैं। जब तक ऑडियो का फोरेंसिक सत्यापन और संबंधित पक्षों की आधिकारिक प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो जाती, तब तक इन दावों को अंतिम सत्य मानना सही नहीं होगा। इस तरह के गंभीर आरोपों की जांच और कानूनी पुष्टि आवश्यक है।
*संघर्ष की मिसाल बहनजी के प्रति चंद्रशेखर की गंदी सोच बहुजन आंदोलन को खत्म करने की साजिश !!
— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) October 24, 2025
चंद्रशेखर ने कहा बहनजी कांशीराम साहब को ब्लैकमेल करती थी धमकी देती थी मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो समाज को बताऊँगी कांशीराम साहब ने मेरा रेप किया !!
आकाश आनंद के पिता ने कांशीराम साहब के सिर… pic.twitter.com/DCgwZTQd4r
2002 में भारत-पाक युद्ध की कगार पर थे, अमेरिका को लगा था युद्ध छिड़ जाएगा: पूर्व CIA अधिकारी का खुलासा
किंग कोबरा को काबू करने का हैरान कर देने वाला तरीका!
मुझे मां के पास जाना है : सऊदी अरब में ऊंट चराने को मजबूर इंद्रजीत, रोते हुए लगा रहा वतन वापसी की गुहार
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से हार के बावजूद फैंस बोले - रोहित हमेशा हिट रहेगा, उसके बिना क्रिकेट ही क्या!
छठ से पहले यमुना में तेज़ी, श्रद्धालुओं के दर्द से घाटों पर गंदगी का अंबार!
ऑस्ट्रेलियाई कैब ड्राइवर दंग: जब भारतीय क्रिकेट सितारों ने की उबर से सवारी!
दोस्ती का दिखावा! चीन ने सीमा पर बनाया विशाल सैन्य अड्डा
शाहरुख खान ने पियूष पांडे को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा - दोस्त, तुम्हें बहुत याद करूंगा
केजी क्लास में मुर्गी का बच्चा बने थे अमिताभ बच्चन, 70 का दशक नहीं, बचपन से है एक्टिंग का शौक!
कैरेबियन सागर में अमेरिकी कार्रवाई: ड्रग तस्करों की नाव तबाह, 6 की मौत