बैकुंठपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने गठबंधन को भस्मासुर करार देते हुए कहा कि अगर उन्हें आशीर्वाद मिला तो वे जनता को जलाकर राख कर देंगे।
चौहान ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अभी भी नहीं बदले हैं। शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर उन्होंने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। उन्होंने याद दिलाया कि आरजेडी के शासन में बिहार में माफिया, अपराधियों और गुंडों का राज था, जिससे आम आदमी का जीवन कठिन हो गया था।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन जंगलराज चाहता है, जबकि एनडीए मंगलराज चाहता है, जहां जनता का मंगल और कल्याण हो। उन्होंने रामराज का अर्थ समझाते हुए कहा कि रामराज का मतलब है कि हमारे बच्चे IIT, IIM में पढ़ें, AIIMS जैसे अस्पताल बनें, गांवों में शानदार सड़कें बनें, बिजली आए, किसानों के खेतों में पानी हो और अच्छे स्कूल हों।
शिवराज सिंह चौहान ने आरजेडी का फुल फॉर्म बताते हुए उसे रंगबाज, जंगलराज, डकैती बताया। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी बारात में आधे बाराती जेल में हैं और आधे बेल पर।
बैकुंठपुर में विकास की बयार बताते हुए शिवराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की लहर चल रही है, और जनता एकजुट होकर उनके साथ खड़ी है। उन्होंने बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में बरहिमा में चुनावी सभा की और लोगों को आरजेडी और महागठबंधन के चक्कर में न आने की सलाह दी, क्योंकि वे वोट के लालच में बिहार को बेच देंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि एनडीए की राजनीति सत्ता पाने के लिए नहीं, बल्कि आम जनता की जिंदगी सुधारने के लिए है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, बेटा-बेटी, माताएं-बहनें, इन सभी की जिंदगी बदलना ही एनडीए का मकसद है। उन्होंने सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया, जिसमें उत्पादन बढ़ाना, लागत घटाना और फसलों का उचित मूल्य दिलाना शामिल है। केंद्र सरकार एकीकृत खेती का एक नया मॉडल लागू कर रही है, जिससे छोटे किसानों को खेती के साथ 2-3 अतिरिक्त रोजगार के अवसर मिल सकें और उनकी आय स्थिर रहे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार को 10 लाख से अधिक मकान दिए गए हैं और यह संकल्प है कि बिहार में कोई भी गरीब कच्चे घर में नहीं रहेगा, सबको पक्का मकान मिलेगा।
बैकुंठपुर में आरजेडी की मजबूत स्थिति के बारे में बताते हुए कहा गया कि आरजेडी ने 2020 में यहां जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार चिराग पासवान के इंडिया गठबंधन के साथ होने से स्थिति बदल सकती है।
वो जंगलराज चाहते हैं और NDA मंगलराज चाहता है, जहां जनता का मंगल और कल्याण हो।#आएगी_NDA pic.twitter.com/wQobRkpmON
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 24, 2025
विधायक जी ससुराल पहुंचे, ग्रामीणों ने घेरा, पांच साल का हिसाब मांगा!
चीन का भारत को फिर धोखा! लद्दाख सीमा पर बनाए नए मिसाइल ठिकाने, सैटेलाइट तस्वीरों से खुली पोल
डॉक्टर की आत्महत्या: मेरी बहन को झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के लिए किया गया मजबूर... भाई का आरोप
रोहित शर्मा सिडनी में शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार!
पीएम मोदी का बिहार में कांग्रेस-राजद पर तीखा हमला: लालटेन चाहिए क्या?
IND vs AUS: मैदान पर भिड़े रोहित और श्रेयस, वायरल हुआ मेरे को मत बोलो वाला वीडियो
मरना कबूल है, RJD में दोबारा नहीं जाऊंगा : तेजप्रताप यादव का दो टूक जवाब
कोहली को आउट करने पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ को मिली गालियां!
क्लाउड सीडिंग: क्या है यह तकनीक, कैसे करती है काम और दिल्ली में इसका इतिहास
क्रिकेटर आमिर जमाल के घर मातम, बेटी के निधन से टूटा परिवार!