हैदराबाद के मोहम्मद अहमद, जो एक साधारण परिवार के मुखिया हैं, आज रूस-यूक्रेन सीमा पर मौत के साये में जी रहे हैं। अप्रैल 2025 में बेहतर भविष्य की तलाश में तेलंगाना से निकले 37 वर्षीय अहमद को यह अंदाजा भी नहीं था कि एक धोखेबाज एजेंट उनकी जिंदगी तबाह कर देगा।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अहमद निर्माण क्षेत्र में नौकरी की उम्मीद लेकर रूस गए थे। लेकिन वहां पहुंचने के कुछ ही हफ्तों बाद, वे खुद को रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फंसा हुआ पाए, जहां कथित तौर पर उन्हें उनके नौकरी एजेंट द्वारा धोखे से अग्रिम मोर्चे पर लड़ने के लिए मजबूर किया गया।
अहमद ने खुद एक दिल दहला देने वाला सेल्फी वीडियो बनाया है, जो उनके परिवार तक पहुंचा है। वीडियो में अहमद की आवाज कांप रही है। उन्होंने बताया कि जिस जगह वे हैं, वह सीमा है, और वहां जंग चल रही है। उनके साथ प्रशिक्षण लेने वाले 25 लोगों में से 17 मारे जा चुके हैं, जिनमें एक भारतीय भी शामिल है।
अहमद ने बताया कि उन्होंने और उनके तीन अन्य भारतीय साथियों ने जंग लड़ने से मना कर दिया था, जिसके बाद उन पर बंदूक तान दी गई और कहा गया कि यदि वे लड़े नहीं, तो उन्हें ड्रोन हमले में मरा हुआ बता दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पैर पर प्लास्टर है और वे चल भी नहीं पाते हैं।
अहमद ने वीडियो में यह भी गुहार लगाई कि उस एजेंट को माफ न किया जाए जिसने उन्हें यहां भेजा है। उन्होंने बताया कि उन्हें 25 दिन बिना काम के रखा गया और फिर नौकरी के नाम पर इस सब में फंसा दिया गया। वीडियो में अहमद की आंखों में अपने परिवार की चिंता साफ झलक रही है। वे बस अपने घर लौटना चाहते हैं, जहां उनकी बेटी और बेटा उनका इंतजार कर रहे हैं।
AIMIM के अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने रूस में स्थित भारतीय दूतावास से हैदराबाद के युवक मोहम्मद अहमद की वापसी का इंतजाम करने का आग्रह किया है, जिसे जबरदस्ती यूक्रेन की जंग में भेज दिया गया है।
.@DrSJaishankar, Respected Sir, It s been 48 hours that family of Mohammed Ahmed stuck up in Russia and being forced to fight against Ukraine Army has appealed for help to rescue him but there has been no response either from Ministry for External Affairs, Govt of India nor the… pic.twitter.com/K6xxEJaEf6
— Amjed Ullah Khan MBT (@amjedmbt) October 17, 2025
केएल राहुल, सिराज और अक्षर की भारी भूल, भारत को मिली हार!
राजस्थान: SDM ने CNG पंप कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, फिर हुई गिरफ्तारी!
आप विधायक मेहराज मलिक की रिहाई की मांग उठी, पीएसए लगाने पर विवाद
जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं : डिप्टी CM उम्मीदवार बनने पर मुकेश सहनी का ऐलान!
एक रन के लिए रोहित और श्रेयस में बहस, आकाश चोपड़ा ने लिए मजे, वायरल हुआ वीडियो
नकली TTE बना फौजी, ट्रेन में यात्रियों से लूटे पैसे, वीडियो वायरल होने पर GRP ने धरा!
पाकिस्तान और चीन की उड़ी नींदें: भारत का खतरनाक शॉपिंग प्लान!
ताज होटल में पालथी मारकर बैठी महिला से नाराज़ हुआ मैनेजर, वीडियो वायरल
भाई दूज पर भाई-बहन की अनोखी लड़ाई का वीडियो वायरल, हंसी रोकना मुश्किल
पेट्रोल पंप पर SDM का तांडव: कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, CCTV में कैद हुई गुंडागर्दी!