सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक खुलेआम सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं.
युवक तेज रफ्तार में कारें घुमा रहे हैं, इतना ही नहीं, कारों की छत पर चढ़कर पटाखे फोड़ते हुए जश्न भी मना रहे हैं. यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है, लेकिन यह एक जानलेवा खेल था जो दिवाली की रात खेला गया.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई लग्जरी कारों के आसपास दर्जनों युवक जमा हैं. कोई कार के बोनट पर खड़ा होकर आतिशबाजी कर रहा है, तो कोई कार की छत से लटककर खतरनाक करतब दिखा रहा है. चारों तरफ पटाखों की आवाज है.
चौंकाने वाली बात यह है कि मौके पर एक पुलिसकर्मी भी मौजूद है. युवक पुलिस के सामने ही अपनी कारें दौड़ा रहे हैं.
वीडियो के एक हिस्से में दिखता है कि पुलिसकर्मी गुस्से में अपनी बंदूक निकालने की कोशिश करता है, लेकिन युवक उसे हल्के में ले रहे हैं. उनमें डर या शर्म का भाव नहीं दिख रहा. वे पुलिस के सामने ही पटाखे फोड़ते हैं, मानो कानून को चुनौती दे रहे हों.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो किस शहर या राज्य का है, लेकिन इतना तय है कि यह घटना दिवाली की रात की है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग नाराजगी और चिंता जाहिर कर रहे हैं.
कई लोगों ने लिखा है कि ऐसी लापरवाही न सिर्फ अपनी, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकती है. लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि जब पुलिस मौके पर थी, तो उसने तत्काल कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या कानून ऐसे मनचलों के सामने बेबस हो गया है?
अब उम्मीद की जा रही है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर उन युवकों पर सख्त कार्रवाई करेगी.
त्योहार पर खुशियां मनाना गलत नहीं है, लेकिन किसी की जान को खतरे में डालकर रोमांच तलाशना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि शर्मनाक भी. बिगड़ैल युवाओं को सबक सिखाना बहुत जरूरी है.
पुलिस है। बंदूक है। किसलिए है? बिगड़ैल युवाओं को सबक सिखाना बहुत जरूरी है। pic.twitter.com/CuspXKSYeO
— Arvind Sharma (@sarviind) October 22, 2025
बिजनौर में दो गुटों में मारपीट के बाद पथराव, पुलिस पर महिलाओं के बाल पकड़कर खींचने का आरोप, वीडियो वायरल
चीन ने उड़ाया अदृश्य विमान, अमेरिका में मचा हड़कंप!
राष्ट्रपति मुर्मू के हेलिकॉप्टर लैंडिंग के बाद धंसा हेलीपैड, टला बड़ा हादसा
बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन पर बीजेपी का तंज, ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी
पाक गेंदबाजों को रबाडा-मुथुसामी ने रुलाया, घर में हुई बेइज्जती!
रूसी परमाणु अभ्यास: पुतिन के नेतृत्व में ICBM परीक्षण से विश्व में खलबली
दिल्ली: धनतेरस पर शातिर महिला चोरों का कारनामा, असली जेवरों को नकली से बदला!
टाटा स्टॉक: एक्सपर्ट का दावा - यह शेयर करेगा पैसे डबल!
छोटे कपड़ों पर ज़हर उगलते ज़ाकिर नाइक, यौन उत्पीड़न के लिए महिलाओं को ठहराया ज़िम्मेदार
तमिलनाडु में बारिश का कहर! रेड अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज बंद