पटना, 22 अक्टूबर, 2025: बिहार में महागठबंधन की आंतरिक कलह पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीखा हमला बोला है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बुधवार को एक कहावत के जरिए कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी.
यह टिप्पणी राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के उस बयान के जवाब में आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि 2029 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा.
बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन की स्थिति ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी जैसी ही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ कई दिनों से चल रहा है और उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई. पासवान ने आगे कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई और सीपीआई माले कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
पासवान ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग फ्रेंडली कॉन्टेस्ट के नाम पर आपस में भिड़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन का जनता की सेवा करने से कोई लेना-देना नहीं है.
बीजेपी नेता ने राजद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आरजेडी में दो करोड़ रुपये में पार्टी का टिकट बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा, जहां टिकट की बिक्री हो रही है, जो लोग यहां अपनी दुकान खोल कर बैठे हैं, वह बिहार की बात क्या करेंगे.
प्रकाश पासवान ने महागठबंधन पर नीति, नीयत और नेतृत्व के अभाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि न तो उनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम आ रहा है, न ही सीटों को लेकर कोई स्पष्टता है, और वे आपस में लड़ रहे हैं.
*#WATCH | Patna, Bihar: On the Mahagathbandhan press conference, BJP National Spokesperson Dr Guru Prakash Paswan says, ...For how many days have these press conferences been going on?... These people are fighting among themselves in the name of a friendly contest...An RJD worker… pic.twitter.com/IG5RXTlwU1
— ANI (@ANI) October 22, 2025
किंग कोबरा को काबू करने की हैरान कर देने वाली तकनीक!
दिनदहाड़े महिला को पिस्तौल दिखाकर लूटी सोने की चेन, वीडियो वायरल
साड़ी के लिए दो महिलाओं में ज़ोरदार लड़ाई, वीडियो वायरल!
नोएडा: होटल की बालकनी में महिला को अश्लील इशारे, लाठी-डंडों से हंगामा!
मौत को छूकर लौटे बुजुर्ग: चलती ट्रेन के सामने से बाल-बाल बची जान!
चुनाव से पहले तेजस्वी का धमाका: संविदा कर्मियों और जीविका दीदियों के लिए बड़े ऐलान!
भागलपुर में काली पूजा पर बवाल, पुलिस ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार
ChatGPT एटलस का धमाका: गूगल का सिंहासन खतरे में, ₹8.3 लाख करोड़ का नुकसान!
बच्चों तक तो ठीक था, अब कुत्तों को भी स्मार्टफोन का बुखार!
दिल्ली में छठ पूजा की धूम! यमुना किनारे बनेंगे 17 मॉडल घाट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भरमार