केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में बुधवार को एक नया इतिहास रचा गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगवान अयप्पा के दर्शन किए और ऐसा करने वाली वे देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गईं. इससे पहले 1970 के दशक में राष्ट्रपति वी.वी. गिरि ने इस मंदिर का दौरा किया था.
राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सबरीमाला मंदिर में दर्शन और पूजा की. उन्होंने भगवान अयप्पा से देशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की.
बुधवार सुबह करीब 11 बजे राष्ट्रपति मुर्मू एक विशेष काफिले के साथ पंबा पहुंचीं. परंपरा के अनुसार, उन्होंने पंपा नदी में अपने पैर धोए और फिर पास के गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना की. उनके साथ एडीसी सौरभ एस. नायर, पीएसओ विनय माथुर और दामाद गणेश चंद्र होमब्राम भी मौजूद थे.
मंदिर के पास पहुंचकर राष्ट्रपति ने पत्थर की दीवार पर नारियल फोड़ा. इसके बाद, सिर पर इरुमुड़ी (पवित्र गठरी) रखकर वे चार-पहिया वाहनों में सवार होकर 4.5 किलोमीटर लंबी स्वामी अयप्पन रोड के पारंपरिक मार्ग से सन्निधानम पहुंचीं.
राष्ट्रपति मुर्मू ने मंदिर की 18 पवित्र सीढ़ियां चढ़ीं. उनका स्वागत केरल के देवस्वम मंत्री वी.एन. वसावन और त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड के अध्यक्ष पी.एस. प्रसन्न ने किया. मंदिर के तंत्री कंदरारू महेश मोहनारू ने उन्हें पूर्ण कुंभ से स्वागत किया.
भगवान अयप्पा के दर्शन के दौरान राष्ट्रपति ने सिर पर इरुमुड़ी रखकर पूजा की. इसके बाद मंदिर के मुख्य पुजारी (मेलशांति) ने उनकी पवित्र गठरी को पूजा के लिए स्वीकार किया.
राष्ट्रपति की यह यात्रा ऐतिहासिक है क्योंकि 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 वर्ष की महिलाओं के प्रवेश पर लगी सदियों पुरानी रोक को असंवैधानिक घोषित कर दिया था. अदालत ने इसे समानता और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों का उल्लंघन बताया था.
बीजेपी नेता बंडी कुमार संजय ने इस पल की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू ने कोई नियम नहीं तोड़ा और न ही किसी आस्था को ठेस पहुंचाई, बल्कि उसका सम्मान किया. वे पहली राष्ट्रपति हैं जिन्होंने इरुमुड़ी उठाकर भगवान अयप्पा के सामने शीश झुकाया.
राष्ट्रपति मुर्मू फिलहाल चार दिवसीय केरल दौरे पर हैं. गुरुवार को वे तिरुवनंतपुरम राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के.आर. नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी. इसके बाद वे वर्कला के शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी. वे पलाई के सेंट थॉमस कॉलेज के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह और एर्नाकुलम के सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगी.
सबरीमाला यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का चॉपर कंक्रीट के गड्ढे में फंस गया था, जिससे वे बाल-बाल बचीं.
President Droupadi Murmu performed Darshan and Puja at the Sabarimala Temple. She prayed before Lord Ayyappa for the well-being and prosperity of fellow citizens. pic.twitter.com/moJxzBS28h
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 22, 2025
पैरों में बांधे पटाखों की लड़ी, स्टंट करते ही याद आई नानी!
माला पहनाने पर भड़के नीतीश कुमार, संजय झा को लगाई फटकार!
वायरल तस्वीर का सच: क्या मैथिली ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे चिन्मयानंद और धाकड़?
वायरल वीडियो: क्या खड़गे ने राहुल और तेजस्वी को डुबाने वाला बताया? सच्चाई सामने आई
पाकिस्तान और चीन की उड़ी नींदें: भारत का खतरनाक शॉपिंग प्लान!
4 चोर, 4 मिनट... पेरिस के लूव्र संग्रहालय में धूम 2 स्टाइल में चोरी, AI वीडियो वायरल
ट्रम्प का धमाका: चीन पर लगेगा 155% टैरिफ!
साड़ी के लिए दो महिलाओं में ज़ोरदार लड़ाई, वीडियो वायरल!
नोबेल नहीं, ट्रंप को मिला शांति वास्तुकार पुरस्कार
वायरल वीडियो: हेयर स्ट्रेटनर बालों में फंसा, हथौड़े से तोड़ना पड़ा!