महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र की मतदाता सूची में लगभग 96 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं।
ठाकरे ने इस कदम को चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाने वाला बताया है। उन्होंने इसे मतदाताओं का सबसे बड़ा अपमान भी करार दिया है।
राज ठाकरे के आरोपों पर शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज ठाकरे से पूछा है कि अगर उनके पास सबूत हैं तो वे चुनाव आयोग के पास क्यों नहीं गए?
शाइना एन.सी. ने मनसे को एक जिम्मेदार राजनीतिक दल होने के नाते सरकार की नीति पर विचार करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि अधिक से अधिक वास्तविक मतदाता बाहर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
उन्होंने राज ठाकरे पर झूठे बयान और अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि राज ठाकरे अपनी राजनीतिक फायदे के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं, जिनका कोई ठोस आधार नहीं है।
राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी असहमति भी दोहराई। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगियों पर भी निशाना साधा।
राज ठाकरे ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची में सुधार करने और राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को तब तक टालने का आग्रह किया है, जब तक सभी राजनीतिक दल इस सुधार को स्वीकार न कर लें।
राज ठाकरे का आरोप है कि छेड़छाड़ की गई मतदाता सूचियों के साथ चुनाव कराने से परिणाम पहले से ही तय हो जाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब यह मामला चुनाव आयोग से संबंधित था, तो सत्ताधारी दल इसमें हस्तक्षेप क्यों कर रहे थे?
ठाकरे का मानना है कि क्षेत्रीय राजनीतिक संगठनों को हाशिए पर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले मतदाता सूची में 96 लाख फर्जी प्रविष्टियां जोड़ी गई हैं। मुंबई, ठाणे, पुणे और नासिक में बड़ी संख्या में फर्जी मतदाता शामिल किए गए हैं।
*#WATCH | Mumbai: On the allegations made by MNS chief Raj Thackeray against the Election Commission, Shiv Sena leader Shaina NC says, When Raj Thackeray alleges that there are 96 lakh fake voters, our question is that if they have proof, why haven t they gone to the Election… pic.twitter.com/oYJUYZp2BD
— ANI (@ANI) October 20, 2025
सिलीगुड़ी में दिवाली पर अनूठा कुकुर तिहार : कुत्तों को मिला प्यार, पहनाई गई माला, परोसा गया विशेष भोजन
कंपनी प्रॉफिट में: मालिक ने खुश होकर कर्मचारियों को गिफ्ट कर दीं 51 लग्जरी कारें
बीजेपी नेता आरके सिंह के विस्फोटक वीडियो से बिहार की राजनीति में भूचाल!
वैभव सूर्यवंशी का अगला मुकाबला: अफगानिस्तान और भारत की दो टीमों के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला का ऐलान!
राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली में बनाई दिवाली की मिठास
सितारों ने दी दिवाली की शुभकामनाएं: अमिताभ बच्चन से अल्लू अर्जुन तक, फैंस को भेजा खास संदेश
महाराष्ट्र 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करेगा: फडणवीस
बेकाबू ट्रक का कहर: पल भर में मौत का मंजर, दिल दहला देने वाला हादसा
आईएनएस विक्रांत से पीएम मोदी का ऐलान: दुश्मन के अंत का प्रतीक, पाकिस्तान में दौड़ी कंपकंपी!
अंबाला में दीपावली की शाम टायर गोदाम में धधकती आग, मची अफरा-तफरी