प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष दिवाली देश के बहादुर सैनिकों के साथ मनाई। गोवा और करवार तट पर तैनात भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत, INS विक्रांत पर उन्होंने नौसेना के जवानों के साथ मिठाइयाँ बाँटीं और त्योहार मनाया।
इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने जवानों की वीरता, आत्मनिर्भर भारत अभियान, और ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह दिवाली उनके लिए बेहद खास है।
उन्होंने INS विक्रांत से तीनों सेनाओं के जांबाज जवानों को नमन किया और कहा कि समुद्र की गहराइयों के बीच सूर्योदय का दृश्य उनकी दिवाली को यादगार बना गया। उन्होंने वीर जवानों की तुलना दीयों से करते हुए कहा कि एक ओर अथाह समुद्र है और दूसरी ओर मां भारती के वीर सपूतों की अनंत शक्ति।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समुद्र पर सूर्य की किरणें उन्हें जवानों द्वारा जलाए गए दीयों जैसी प्रतीत हो रही हैं। ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि इस अभियान ने भारतीय सेनाओं के पराक्रम की नई मिसाल पेश की।
उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को रिकॉर्ड समय में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने INS विक्रांत को भारत की आत्मनिर्भर रक्षा क्षमताओं का प्रतीक बताया और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में इस युद्धपोत ने अहम भूमिका निभाई और दुश्मन को माक़ूल जवाब दिया।
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में भारत का रक्षा उत्पादन तीन गुना बढ़ा है। हर 40 दिन में एक नया युद्धपोत या पनडुब्बी नौसेना में शामिल हो रही है। स्वदेशी तकनीक से बनी ब्रह्मोस मिसाइल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग बढ़ रही है, और भारत अब दुनिया के शीर्ष रक्षा निर्यातकों में शामिल होने की दिशा में बढ़ रहा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मिग-29K फाइटर जेट्स की उड़ान का प्रदर्शन देखा और नौसेना अधिकारियों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर पर देशभक्ति गीतों की गूंज रही।
Highlights from INS Vikrant, including the Air Power Demo, a vibrant cultural programme and more… pic.twitter.com/Br943m0oCC
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2025
दिवाली खरीददारी पर निकले सीएम, रेहड़ी वालों से खरीदा सामान
सलमान खान के बलूचिस्तान वाले बयान से पाकिस्तान में मची खलबली!
सड़क किनारे बैठी बेबस अम्मा, पुलिसवाले ने खरीदी सारे दीये, नम हो जाएंगी आंखें!
अंग्रेजों के ज़माने के जेलर असरानी का 84 वर्ष की आयु में निधन
चीन पर 155% तक टैरिफ! ट्रंप की फेयर ट्रेड डील को लेकर कड़ी चेतावनी
आंसुओं से मनाई दिवाली: प्रेमानंद महाराज को त्योहार पर रहना पड़ता था भूखा
चीते के सामने बच्चे की दिलेरी, वायरल वीडियो में दिखा मौत को चकमा!
दिवाली पर विश्व नेताओं की शुभकामनाएँ: शहबाज से ऑस्ट्रेलियाई PM तक, ये कहा बड़ा संदेश!
ट्रंप की चीन को टैरिफ धमकी, हमास को भी चेतावनी
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का सियासी आगाज: छपरा से चुनावी रण कितना कठिन?