दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले ही हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 296 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।
प्रदूषण के स्तर को देखते हुए पूरे एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है। पहले यहां GRAP का पहला चरण लागू था।
GRAP-2 लागू होने के बाद कई चीजों पर पाबंदी लग गई है। इसमें जनरेटर के प्रयोग पर प्रतिबंध शामिल है। साथ ही, औद्योगिक गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई है।
सड़कों पर पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है ताकि धूल के कणों को कम किया जा सके। लोगों को सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मेट्रो और सीएनजी बसों के फेरे बढ़ाए जा सकते हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इनका इस्तेमाल कर सकें।
दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक एक्यूआई 430 दर्ज किया गया। इसके बाद वजीरपुर (364), विवेक विहार (351), द्वारका (335) और आरके पुरम (323) का स्थान रहा।
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, सिरी फोर्ट, दिलशाद गार्डन और जहांगीरपुरी जैसे अन्य क्षेत्रों में एक्यूआई 318 दर्ज किया गया। पंजाबी बाग में 313, नेहरू नगर में 310, अशोक विहार में 305 और बवाना में 304 रहा।
मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार सुबह धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
Implementation of actions under Stage-II (‘Very Poor’ Air Quality) of the extant schedule of GRAP comes into immediate effect in Delhi-NCR. pic.twitter.com/kJhEbkDrHd
— ANI (@ANI) October 19, 2025
लड़कियों की मदद करने चला शख्स, स्कूटी समेत तालाब में गिरा!
टॉप ऑर्डर ढेर, अभ्यास की कमी: ऑस्ट्रेलिया से पहले वनडे में कहां हुई चूक?
शशि थरूर ने की UAE मंदिर की प्रशंसा, PM मोदी के प्रयासों को सराहा
पहले वनडे में खुली टीम इंडिया के बल्लेबाजों की पोल, ताश के पत्तों की तरह बिखरा बैटिंग ऑर्डर
फिरौती न मिलने पर चौकीदार के बेटे की हत्या, मधुबनी में सनसनी
अध्यक्ष जी बताइए क्या करें, टिकट दिलवाइए : कांग्रेस में घोटाला? MLA आलम का ऑडियो वायरल
छठ पर्व: बिहार के लिए 44 स्पेशल ट्रेनें, भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे की तैयारी
पर्थ वनडे में नाकामी: रोहित-विराट को संन्यास की सलाह!
सुपरमैन सिराज: बाउंड्री पर अद्भुत बचाव से लूटी महफिल, फिर भी हारा भारत
दिवाली खरीददारी पर निकले सीएम, रेहड़ी वालों से खरीदा सामान