भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया। भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से नाकाम रहा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और कप्तान शुभमन गिल जैसे दिग्गज भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। खुद गिल ने भी हार का कारण टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना बताया।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें गौतम गंभीर नाराज़ दिखाई दे रहे हैं और शुभमन गिल किसी बच्चे की तरह चुपचाप खड़े होकर उनकी बात सुन रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो गंभीर प्रिंसिपल हों और गिल छात्र।
मैच खत्म होने के बाद भारतीय कोचिंग स्टाफ मैदान में आया। वायरल तस्वीर में गौतम गंभीर हाथ दिखाकर कुछ कह रहे हैं, जबकि शुभमन गिल चुपचाप खड़े हैं। उनके पास गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक भी खड़े हैं।
सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग अटकलें लगा रहे हैं कि गौतम गंभीर, शुभमन गिल से नाराज़ हैं। एक व्यक्ति ने तो यह तक कह दिया कि शुभमन गिल को यह समझना चाहिए कि वे दो फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं और उनके पास गंभीर से ज्यादा पावर है। उस व्यक्ति ने आगे कहा कि इतनी पावर होने के बावजूद गिल गंभीर के सामने ऐसे खड़े हैं, जैसे स्कूल के प्रिंसिपल के सामने कोई छात्र खड़ा हो।
शुभमन गिल ने मैच के बाद हार का जिम्मेदार टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने को ठहराया। टॉप ऑर्डर में उनके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल थे। कोहली तो खाता भी नहीं खोल पाए, रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन और खुद शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हो गए।
गिल ने कहा, जब आप पावरप्ले में 3 विकेट गंवा देते हैं, तो परिस्थिति कभी आसान नहीं होती। इस हार से हमें सीखने को बहुत कुछ मिलेगा, लेकिन कुछ सकारात्मक चीजें भी देखने को मिलीं। हमने 136 रन बनाए थे, फिर भी हम मैच को अंत तक नहीं, लेकिन उसे करीबी जरूर बना पाए।
Gautam Gambhir not looking happy with Shubman Gill after the big defeat against Australia today 🇮🇳⚠️#INDvsAUS pic.twitter.com/jnXUwBtZzz
— Rana Ahmed (@RanaAhmad056) October 19, 2025
जंगल में अकेले पड़ गए जनाब! बंदरों ने लूट ली पिकनिक की दावत, वीडियो वायरल
चॉकलेट बम में पेट्रोल डालकर लगाई आग, हुआ ज़ोरदार धमाका!
अयोध्या दीपोत्सव: सीएम योगी ने राम की पैड़ी पर की संध्या आरती
बिहार चुनाव: VIP को जगह देने में फंसा INDIA गठबंधन, सबको देनी पड़ी कुर्बानी
पेरिस के लूव्र म्यूज़ियम में दिनदहाड़े डकैती, नेपोलियन के आभूषण चोरी!
साउथ सितारों का जलवा! प्रभास नंबर वन, सलमान-शाहरुख ने बचाई बॉलीवुड की नाक
शशि थरूर ने की UAE मंदिर की प्रशंसा, PM मोदी के प्रयासों को सराहा
अयोध्या दिवाली 2025: 26 लाख दीयों से जगमगाकर रामनगरी फिर रचेगी इतिहास
हवा में अटकी सांसें: 100 फीट ऊपर राइड में फंसे दर्जन भर यात्री
भले ही 8 रन पर आउट, रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड!