रोहित शर्मा, जिन्हें हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे. लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए, रोहित पर्थ में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए, रोहित जोश हेजलवुड की गेंद पर पवेलियन लौट गए.
इस छोटे से स्कोर के बावजूद, रोहित ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, क्योंकि उन्होंने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला.
वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले, रोहित ने सभी फॉर्मेट में 499 मैचों में 42.18 की औसत से 19,700 रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक और 108 अर्धशतक शामिल हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है.
रोहित को पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (11,221 रन) को पछाड़कर भारत के तीसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 54 रन और चाहिए थे, जिसमें से उन्होंने 8 रन बना लिए हैं.
वनडे के 273 मैचों में, उन्होंने 48.76 की औसत और 92.80 के स्ट्राइक रेट से 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है.
20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के बेहद करीब, रोहित केवल तीन और शतकों के बराबर रन बनाते ही 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले 14वें और ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
उनके नाम 49 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और उनका अगला शतक उनका 50वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शतक होगा, जो इससे पहले केवल नौ क्रिकेटरों और भारत के केवल दो, सचिन तेंदुलकर (100) और विराट कोहली (82) ने बनाए हैं.
रोहित के साथ, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी टीम इंडिया में वापसी हुई. रोहित की तरह, कोहली भी बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहे और मिशेल स्टार्क की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए.
भारतीय फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे नाकाम रहे. अब अगले मैच में देखना होगा कि दोनों स्टार खिलाड़ी कितना रन बनाते हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 25 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए.
बार-बार बारिश की वजह से खेल प्रभावित हुआ और ओवरों की संख्या घटाकर प्रति पारी 26 ओवर कर दी गई. भारत ने 26 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. डीएलएस पद्धति के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन चाहिए.
𝐀 𝐦𝐚𝐣𝐨𝐫 𝐦𝐢𝐥𝐞𝐬𝐭𝐨𝐧𝐞 🙌
— BCCI (@BCCI) October 19, 2025
𝐀𝐧 𝐞𝐱𝐜𝐥𝐮𝐬𝐢𝐯𝐞 𝐜𝐥𝐮𝐛 🔝
Congratulations to Rohit Sharma on becoming just the 5️⃣th Indian player to play 5️⃣0️⃣0️⃣ international matches 🇮🇳#TeamIndia | #AUSvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/BSnv15rmeH
सबको एकसाथ भगाओ : अमेरिकी नेता ने भारतीयों के सामूहिक निर्वासन की मांग से मचाया बवाल
खेसारी लाल यादव पर जेसीबी से फूलों की बारिश! समर्थकों ने फोड़े पटाखे, वीडियो वायरल
पैसे नहीं दूंगा तो लगेगा पाप! यूपी में ASP का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- वर्दी की लाज रख ली
OMG! समोसे के बदले घड़ी: UPI फेल होने पर दुकानदार बना हैवान, गिरफ्तार
एयर चाइना की फ्लाइट में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी!
प्लेन में बम ! लिथियम बैटरी धमाका: आपकी जेब में भी खतरा?
डिजिटल युग में भी कायम बहीखातों की परंपरा, दीपावली पर कारोबारी करते हैं नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत
टॉप ऑर्डर ढेर, अभ्यास की कमी: ऑस्ट्रेलिया से पहले वनडे में कहां हुई चूक?
अयोध्या में दिखेगी अनोखी रामलीला, रूसी कलाकार बनेंगे राम, सीता और लक्ष्मण
सिराज का हैरतअंगेज़ स्टंट! छलांग लगाकर छक्का रोका, ऑस्ट्रेलिया से छीने 5 रन