बिहार की राजनीति और भोजपुरी रंग जब मिलते हैं तो एक अलग ही नज़ारा देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार और आरजेडी के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव पर फूलों की बारिश की जा रही है।
यह कोई सामान्य स्वागत नहीं था, बल्कि यहां जेसीबी से फूलों की बरसात की गई। वीडियो में खेसारी लाल यादव अपने समर्थकों के बीच खड़े नज़र आ रहे हैं और उनके ऊपर आसमान से फूल झर रहे हैं। इस अनोखे स्वागत ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और लोग कह रहे हैं ये है असली स्टार का जलवा ।
वायरल वीडियो बिहार के छपरा का बताया जा रहा है, जहां आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव अपने चुनावी कार्यक्रम के बाद नामांकन भरने पहुंचे थे। जैसे ही वो अपनों के बीच से गुज़रे, समर्थकों ने पटाखों की गूंज और नारों के बीच उनका ज़ोरदार स्वागत किया।
लेकिन असली नज़ारा तब देखने को मिला जब जेसीबी मशीन से उन पर फूलों की बारिश शुरू हो गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ों की भीड़ खेसारी लाल यादव के चारों ओर जमा है। समर्थक नारे लगा रहे हैं, खेसारी भइया जिंदाबाद। उसी दौरान जेसीबी के बकेट में भरे गुलाब और गेंदे के फूल धीरे-धीरे ऊपर से बरसने लगते हैं। पूरा माहौल खुशबू और रंगों से भर जाता है।
खेसारी लाल यादव मुस्कुराते हुए समर्थकों की ओर हाथ हिलाते हैं और लोगों की जयकार से पूरा इलाका गूंज उठता है।
यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा इन्हीं लोगों की वजह से भगदड़ होती है और आम लोग मारे जाते हैं । वहीं एक और यूजर ने लिखा खेसारी लाल भैया का जवाब नहीं। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा खेसारी भैया का जलवा है, उनके चाहने वाले पूरे देश में हैं।
छपरा विधानसभा सीट से RJD प्रत्याशी भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का रिविलगंज में समर्थकों ने बुलडोजर से फूलों की बारिश कर किया जोरदार स्वागत pic.twitter.com/WBBGWLqKWH
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) October 19, 2025
टेलर स्विफ्ट ने ब्रेन कैंसर से जूझ रही दो साल की बच्ची के लिए दिए लाखों, लिखा प्यारा संदेश
बंगाल में सुवेंदु अधिकारी पर हमला, हमलावरों ने लगाए जय बंगला के नारे
पेरिस के लूव्र संग्रहालय में सनसनीखेज चोरी, 7 मिनट में गायब हुए शाही आभूषण!
महागठबंधन पर फूटा पप्पू यादव का गुस्सा, पूछा- किस उम्मीद से चाहते हैं कांग्रेस आपके लिए खड़ी रहे?
स्कूल में लड़कों ने बनाई डरावनी रंगोली, देखकर उड़ गए सबके होश!
पानी पीकर दिखाओ, तभी मानेंगे साफ है - यमुना पर AAP का BJP को करारा चैलेंज
दीयों पर सवाल उठाकर फंसे अखिलेश, बीजेपी ने बताया हिन्दू आस्था का अपमान!
डोगेश भाई की दिवाली: मुंह में फुलझड़ी दबाकर घर में मचाई तबाही!
ट्रंप का भरोसा टूटा! इजराइल फिर क्यों भड़का, गाजा पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक
नमक हरामों का वोट नहीं चाहिए कहने वाले गिरिराज सिंह ने दी सफाई!