बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अब खुलकर सामने आ रहा है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने महागठबंधन के शीर्ष नेताओं को कड़ा संदेश दिया है।
पप्पू यादव ने कहा कि अगर इस गठबंधन को बचाना है, तो कांग्रेस और JMM जैसी पुरानी सहयोगी पार्टियों का सम्मान करना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी गठबंधन तोड़ने वाली पार्टी नहीं रही है। वह हमेशा मर्यादा में रहती है और अपमान सहकर भी साथ निभाती है।
पप्पू यादव ने चिंता जताते हुए कहा कि आज जो हालात हैं, उससे लगता है कि कोई बड़ी ताकत हमारे गठबंधन को तोड़ने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कल के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने पर पप्पू यादव ने राजद नेतृत्व पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि JMM के साथ 3-4 सीटों पर सम्मानजनक गठबंधन होना चाहिए था।
पप्पू यादव ने लालू यादव से अपील करते हुए कहा कि वह यह परंपरा छोड़ें जिसमें अपने सहयोगी दलों को नजरअंदाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि दूसरों से कुछ सीखिए और JMM को फिर से गठबंधन में जोड़िए।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता गठबंधन धर्म को मजबूत करना चाहते हैं, लेकिन अगर किसी नेता के विचारों पर हमला होगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि गठबंधन के भीतर भी मर्यादा और पारदर्शिता जरूरी है।
पप्पू यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सीधी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि लालू जी जो कर रहे हैं कि अपने ही सहयोगियों के खिलाफ प्रत्याशी उतार रहे हैं, वह गलत है। यह उनकी पुरानी आदत है, जिसे अब छोड़ने की जरूरत है।
उन्होंने दावा किया कि जनता सब देख रही है और बिहार में अब राजनीति बदलने वाली है। पप्पू यादव ने कहा कि जनता उनके साथ है और आने वाले चुनाव में बदलाव का माहौल बन रहा है। लोग जाति और गठबंधन की सीमाओं से आगे सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता विकास चाहती है, न कि कुर्सी की राजनीति।
इस बीच, कांग्रेस और राजद के बीच कई सीटों पर सहमति नहीं बन सकी है। JMM के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान से भी गठबंधन में असंतोष बढ़ गया है। ऐसे में पप्पू यादव का यह बयान महागठबंधन की अंदरूनी असहमति को और गहराई से उजागर करता है।
*#WATCH | पटना, बिहार: महागठबंधन में सीटों के बटवारे पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, ...कांग्रेस अपना गठबंधन तोड़ नहीं रही है, वह निभाती है। कांग्रेस की ओर से अभी तक फ्रेंडली फाइट नहीं हुई है... कल के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा... मुझे ऐसा लगता है कि हमारे गठबंधन… pic.twitter.com/tWbiSneINM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
आनंद विहार स्टेशन पर रेल मंत्री: यात्रियों से सीधे संवाद, जाना व्यवस्था का हाल
पतंजलि च्यवनप्राश: 51 जड़ी-बूटियों का रक्षा कवच, मौसम बदलने पर ज़रूर खाएं
हाथों में बंदूक, जुबान पर गाली: नशे में धुत भारतीय बैंकॉक में गिरफ्तार, वीडियो वायरल
कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने भाजपा नेता यशपाल लोधी को दी जन्मदिन की बधाई
गिरिराज सिंह के बयान पर बिहार में सियासी भूचाल, कांग्रेस ने की मानसिक अस्वस्थ घोषित करने की मांग
सब बर्बाद कर दिया... दिल्ली में ब्रह्मपुत्र भवन में आग से विपक्ष ने घेरी बीजेपी सरकार
बैलून को दुश्मन समझ फुंफकार मारता सांप, फिर जो हुआ वो चौंका देगा!
अयोध्या दीपोत्सव: सीएम योगी ने राम की पैड़ी पर की संध्या आरती
अयोध्या दीपोत्सव से दोनो डिप्टी CM नदारद, UP में सियासी तूफान?
शनिवारवाड़ा में नमाज़: दिवाली से पहले विवाद, पुरातत्व विभाग जांच में जुटा