राजधानी दिल्ली के ब्रह्मपुत्र भवन में लगी आग ने भारी तबाही मचाई है। इस घटना ने अब राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। विपक्षी दलों ने आग से निपटने की तैयारियों की कमी और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर बीजेपी की दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
शनिवार दोपहर करीब 1:15 बजे बीडी मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र भवन के स्टाफ क्वार्टर में आग लगी। बताया जा रहा है कि बच्चों द्वारा पटाखों के इस्तेमाल से यह आग पुराने, बेकार फर्नीचर के ढेर तक पहुंची जो निपटान के लिए रखा गया था। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में स्थिति बेकाबू हो गई।
दिल्ली फायर सर्विस और CPWD अधिकारियों के प्रयासों से आग को दोपहर 1:45 बजे तक काबू में कर लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
विपक्षी नेताओं ने इस घटना को दिल्ली में बीजेपी सरकार की नाकामी का सबूत बताया। इस बिल्डिंग में रहने वाले टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने इसे डरावना अनुभव बताते हुए सरकार की तैयारियों पर गंभीर सवाल उठाए।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, इमारत के फायर सिस्टम में पानी ही नहीं था, फायर अलार्म खराब पड़ा था। पास में तीन फायर स्टेशन होने के बावजूद पहली फायर ब्रिगेड को पहुंचने में 25 मिनट लगे। एंबुलेंस तो एक घंटे बाद पहुंची और उनमें फर्स्ट-एड किट तक नहीं थी।
गोखले ने बताया कि आग की वजह से स्टाफ क्वार्टर के आठ घर पूरी तरह जल गए, जिसमें कर्मचारियों का सारा सामान खाक हो गया। उन्होंने इसे दिल्ली में बीजेपी शासन की खराब स्थिति का प्रमाण बताया।
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, जिस दिल्ली में कभी विश्वस्तरीय स्कूल, बेहतर अस्पताल, साफ पानी और मुफ्त बिजली थी, वहां अब टूटी सड़कें, कचरे के ढेर और ओवरफ्लो होते सीवर हैं।
केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने छह महीने में दिल्ली को बर्बादी की कगार पर ला खड़ा किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, लोगों ने सोचा था कि उपराज्यपाल, केंद्र और दिल्ली सरकार एक पार्टी के पास होने से सुशासन आएगा, लेकिन बीजेपी ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया।
The pathetic condition of Delhi Govt
— Saket Gokhale MP (@SaketGokhale) October 19, 2025
Yesterday, there was a massive fire at our building Brahmaputra. This is the official residence for Rajya Sabha MPs located just 100 meters from Parliament.
We saw first-hand the dismal state of affairs in Delhi under the BJP Govt:
👉… pic.twitter.com/rBvAz8QngV
26 लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या, दीपोत्सव 2025 के लिए तैयार नगरी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: अक्षर पटेल की एक गलती, टीम इंडिया को हुआ नुकसान!
अमित मालवीय का TMC पर गंभीर आरोप: अभिषेक बनर्जी की जीत धांधली का नतीजा!
2025 में सिर्फ दो फिल्में हिट , बॉलीवुड का खाता खाली!
पेरिस के लूव्र संग्रहालय में दिनदहाड़े डकैती, नेपोलियन के जेवर चोरी!
अमेरिकी नेता की भारतीयों को निर्वासित करने की मांग पर बवाल, सिटी काउंसिल ने लगाई फटकार
सेना प्रमुख ने पिथौरागढ़ में अग्रिम इलाकों का दौरा कर जवानों का बढ़ाया हौसला
ओसामा के समर्थन में राजद की फौज: अपराध के सरताज को बताया विकास पुरुष
टिकट बंटवारे पर बिहार कांग्रेस में भूचाल: हाथी-घोड़े के खेल में करोड़ों का सौदा!
जंगल में अकेले पड़ गए जनाब! बंदरों ने लूट ली पिकनिक की दावत, वीडियो वायरल