ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। यह घोषणा रविवार को की गई, जबकि 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए मतदान 6 नवंबर और 11 नवंबर को होना है। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
AIMIM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उम्मीदवारों की सूची साझा करते हुए कहा कि वे बिहार में सबसे दबे-कुचले लोगों की आवाज बनने की उम्मीद करते हैं। पार्टी ने यह भी बताया कि यह सूची AIMIM की बिहार इकाई ने तैयार की है और राष्ट्रीय नेतृत्व से सलाह-मशविरा किया गया है।
उम्मीदवारों में सीवान के लिए मोहम्मद कैफ, गोपालगंज AC के लिए अनस सलाम, किशनगंज के लिए एडवोकेट शम्स आगाज, मधुबनी के लिए राशिद खलील अंसारी, और अररिया के लिए मोहम्मद मंजूर आलम शामिल हैं।
इस बीच, कांग्रेस ने भी शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की। इस सूची में नरकटियागंज, किशनगंज, कस्बा, पूर्णिया और गया टाउन विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पार्टी ने नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडे और किशनगंज से क़मरुल होदा को मैदान में उतारा है। इरफान आलम, जितेंद्र यादव और मोहन श्रीवास्तव क्रमशः कस्बा, पूर्णिया और गया टाउन विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे।
इससे पहले, कांग्रेस पार्टी ने 17 अक्टूबर को 48 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिनमें से 24 पहले चरण के चुनाव में और 24 दूसरे चरण में चुनाव लड़ेंगे।
राजद (RJD) और कांग्रेस वाला महागठबंधन अभी तक सीट-शेयरिंग पर अंतिम फैसला नहीं ले पाया है, जिसके कारण कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट की स्थिति बनी हुई है। इन चुनावों में, एनडीए (NDA) का मुकाबला इंडिया ब्लॉक से होगा। बिहार में प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जन सुराज भी इस बार चुनाव मैदान में हैं।
*बिहार विधानसभा चुनाव के AIMIM प्रत्याशियों के नाम कुछ इस तरह हैं। इंशाअल्लाह उम्मीद है कि हम बिहार के सबसे मज़लूम लोगों की आवाज़ बनेंगे। यह सूची AIMIM बिहार यूनिट ने तैयार की है और इस सिलसिले में पार्टी की क़ौमी कियादत से भी मशविरा किया गया है।
— AIMIM (@aimim_national) October 19, 2025
We are happy to announce the list… pic.twitter.com/9ec1t4KpR2
फतेहपुर में पटाखा बाजार में भीषण आग, 60 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, कई झुलसे
सिराज का हैरतअंगेज़ स्टंट! छलांग लगाकर छक्का रोका, ऑस्ट्रेलिया से छीने 5 रन
अयोध्या जगमगा उठी: 26 लाख से अधिक दीयों से रोशन, मुख्यमंत्री योगी ने किया भव्य दीपोत्सव का उद्घाटन
दिल्ली-NCR में दिवाली की भीड़: गाजीपुर NH-24 पर रेंगती गाड़ियां, कई जगह भयंकर जाम
बिग बॉस 19: भाईजान ये क्या? अमाल को बचाने के लिए कितनों की वाट लगा दी!
आरजेडी में बगावत: महिला नेता रितु जायसवाल निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव
रोहित-कोहली फेल, बल्लेबाजों ने कटाई नाक: पहले वनडे में भारत की करारी हार
बिहार चुनाव: VIP को जगह देने में फंसा INDIA गठबंधन, सबको देनी पड़ी कुर्बानी
स्टार्क की 176.5 किमी प्रति घंटे की गेंद: क्या टूटा विश्व रिकॉर्ड? जानिए सच्चाई
कुत्ते ने मुंह में फुलझड़ी दबाकर मचाई तबाही, डोगेश भाई के कारनामे देख दंग रह गए लोग