बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की संपत्ति 12 हजार करोड़ से ज्यादा है. इतनी संपत्ति के साथ वह दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं. सवाल यह उठता है कि इतनी दौलत के बाद भी वह कुछ खास उत्पादों का विज्ञापन क्यों कर रहे हैं?
करोड़ों की कमाई वाली फिल्में, अरबों की ब्रांड वैल्यू और सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग होने के बावजूद, शाहरुख खान को उन चीजों को प्रमोट करते देखना जिन्हें वह शायद खुद भी इस्तेमाल न करें, फैंस के साथ नाइंसाफी जैसा है.
हाल ही में यूट्यूबर ध्रुव राठी ने शाहरुख खान को टैग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें राठी ने शाहरुख से पान मसाला ब्रांड प्रमोट करने पर सवाल किया. राठी ने शाहरुख की नेटवर्थ के बारे में बताया और पूछा कि पैसे की कमी तो है नहीं, फिर क्यों हानिकारक चीज का प्रमोशन कर रहे हैं? इस वीडियो के बाद शाहरुख खान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.
ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान किसी ऐसे ब्रांड का प्रमोशन करने की वजह से ट्रोल हुए हैं. एक बार वह सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञापन करने की वजह से भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं. कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन पर ट्रोलिंग के बाद शाहरुख खान ने सफाई भी दी थी, जिसमें उन्होंने सिगरेट और तंबाकू के विज्ञापनों का जिक्र किया था.
शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अथॉरिटी से अपील करेंगे कि इसे बैन करें और हमारे देश में बिकने न दें. उन्होंने कहा था कि अगर स्मोकिंग खराब है तो इस देश में सिगरेट का प्रोडक्शन नहीं होना चाहिए और अगर कोल्ड ड्रिंक खराब है तो उसे बनने नहीं देना चाहिए. अगर यह लोगों को जहर दे रहा है, तो इसे बनने न दें.
शाहरुख ने कहा था कि लॉजिक यह है कि आप इसे रोक नहीं रहे हैं, क्योंकि यह राजस्व दे रहा है और सरकार के लिए इनकम है. साथ ही उन्होंने कहा था कि मेरी इनकम भी मत रोकिए, मैं एक एक्टर हूं, मुझे काम करना है और इससे मेरी इनकम होती है. अगर आपको कुछ गलत लगता है, तो उसे रोकें और इसे बनना ही बंद कर दें.
शाहरुख खान का यह जवाब उनके फैंस को पसंद आ सकता है, लेकिन क्या शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार का ऐसा करना सही है? क्या उन्हें कोई भी चीज सिर्फ पैसे के लिए प्रमोट करनी चाहिए? क्या कमाई और एक्टिंग जरूरी हैं या जिम्मेदारी भी मायने रखती है?
Your question s answer is here mr Dhruv Rathee pic.twitter.com/sZOlXKEKG5
— SRKult (@sr_kult) October 15, 2025
ट्रंप की तारीफ पर बवाल: मेलोनी पर विवादित टिप्पणी से इटली में उबाल
सीवान में दर्दनाक हादसा: पिकअप-बाइक टक्कर में दो युवकों की मौत, ग्रामीणों का सड़क जाम
विराट कोहली का शर्मनाक रिकॉर्ड: वापसी मैच में बिना खाता खोले आउट!
दिवाली पर सैनिकों को जियो का तोहफा: गुरेज में लगे 5 नए मोबाइल टावर
सब बर्बाद कर दिया... दिल्ली में ब्रह्मपुत्र भवन में आग से विपक्ष ने घेरी बीजेपी सरकार
ऑनलाइन पेमेंट फेल, वेंडर ने यात्री से रखवाई घड़ी!
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर मंत्री का बड़ा बयान: इन क्षेत्रों में समझौता नहीं करेगा भारत
ऑस्ट्रेलिया का विराट जाल: स्टार्क की घातक रणनीति से कोहली शून्य पर ढेर!
रोहित शर्मा को पॉपकॉर्न मत दो! अभिषेक नायर ने क्यों कहा ऐसा?
सीएम योगी ने खींचा प्रभु राम का रथ, अयोध्या में दिखा दीपोत्सव का भव्य नजारा