बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान हाल ही में रियाद में आयोजित जॉय फोरम 2025 में शामिल हुए। तीनों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनुभवों और करियर के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान तीनों सितारों को मस्ती करते हुए भी देखा गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में आमिर खान एक गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि शाहरुख खान और सलमान खान उनके साथ नाच रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, सलमान और मैं बस पीछे खड़े होकर थोड़ा नाचेंगे। आमिर खान ने जवाब दिया, क्या मस्ती कर रहा है ये।
जब शाहरुख खान ने सलमान खान को कुछ डांस स्टेप्स दिखाए, तो आमिर ने उनसे पूछा कि उन्हें कौन सा गाना गाना चाहिए। शाहरुख ने कहा, जो गाना तुम चाहो। सलमान ने भी आमिर को प्रोत्साहित करते हुए कहा, जो गाना तुम गाना चाहो आमिर। हम तुम्हारे बैकग्राउंड डांसर्स हैं।
इसके बाद आमिर खान ने 1968 की फिल्म अनोखी रात का मशहूर गाना ओ रे ताल मिले नदी के जल में गाना शुरू किया। पीछे खड़े शाहरुख खान और सलमान खान मुस्कुराते हुए हाथ उठाकर नाच रहे थे।
हालांकि, आमिर खान को गाते हुए शाहरुख खान ने बीच में टोका और कहा, देवियों और सज्जनों, जोरदार तालियां। आमिर क्लासिकल म्यूजिक सीखने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने यही आपको सुनाया है, वो भी सऊदी अरब में।
शाहरुख खान के इस तरह टोकने पर आमिर खान ने उनकी ओर देखा, मुस्कुराए और सिर हिलाया।
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूजर्स का कहना है कि शाहरुख खान ने आमिर को बीच में रोक दिया, जबकि वह और गाना चाहते थे।
एक फैन ने कमेंट किया, वह और लंबे समय तक गाना चाहते थे। एक अन्य यूजर ने पूछा, क्या शाहरुख ने आमिर का गाना बीच में ही काट दिया? एक और यूजर ने लिखा, मुझे लगता है कि शाहरुख के गाते समय बोलने से आमिर थोड़ा हैरान हो गए।
एक ट्वीट में लिखा था, जब शाहरुख ने अचानक दूसरी लाइन गाते समय बोलना शुरू किया, तो आमिर हैरान नजर आए।
शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने तीन दशकों से ज्यादा समय तक हिंदी सिनेमा पर राज किया है। उन्होंने बॉलीवुड को कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। यह तिकड़ी पिछली बार आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आई थी, हालांकि उनके सीन्स साथ में नहीं थे।
Aamir sings, SRK & Salman dance, laughter, music, and magic in Saudi! 🎶👑✨@iamsrk @BeingSalmanKhan #AamirKhan#ShahRukhKhan #JoyForum2025 #riyadh #King #SRK #KingKhan #JoyForum pic.twitter.com/KpDePf0HAr
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) October 17, 2025
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव 25 करोड़ की संपत्ति के मालिक, राजद उम्मीदवार ने हलफनामे में किया खुलासा
पाकिस्तान की बेशर्मी: हवाई हमले में अफगानी क्रिकेटरों की मौत, खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा
अगर सलमान का कोई बेटा होता... शाहरुख ने सरेआम कह डाली ये बात!
ट्रंप का ज़ोरदार दावा: भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा!
शमी का धमाका: रणजी में 7 विकेट लेकर अगरकर को दिया मुंहतोड़ जवाब!
रणबीर-आलिया का 250 करोड़ का आलीशान बंगला दिवाली पर तैयार, करेंगे गृह प्रवेश!
दीवाली पर सोनपापड़ी का जलवा बरकरार, जानिए क्यों और कैसे है ये खास
महागठबंधन क्यों नहीं तय कर पा रहे उम्मीदवार, बीजेपी नेता ने बताई वजह
रोहित शर्मा बनाम मिचेल स्टार्क: वनडे में कौन किस पर भारी?
अफगानिस्तान-पाकिस्तान संघर्ष विराम: दोहा में शांति वार्ता शुरू!