कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धनतेरस के मौके पर अपने पुराने अंदाज में नजर आए। राजनीति में चार दशक बिताने के बाद भी, वे अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं।
हर साल की तरह इस बार भी वे नंदानगर स्थित अपनी पुश्तैनी किराने की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने ग्राहकों को अपने हाथों से सामान तौलकर दिया और उनसे बातचीत की।
विजयवर्गीय ने कहा कि यह परंपरा वर्षों पुरानी है, और इससे उनका भावनात्मक रिश्ता जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, यह दुकान वह पारिवारिक विरासत है, जिसकी दीवारों में अपनापन और हर कोने में स्नेह की गर्माहट रची-बसी है।
मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि उनके पिता मिल में नौकरी करते थे, लेकिन तनख्वाह से घर का खर्च नहीं चलता था। तब परिवार ने किराने की दुकान खोली, और इसी दुकान की कमाई से उनकी पढ़ाई भी हुई।
हमारी दुकान से आज ग्राहकों की तीसरी पीढ़ी खरीदारी कर रही है, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा।
धनतेरस के मौके पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि यह दुकान हमारे संघर्ष की गवाही है। राजनीति में चाहे कितना भी व्यस्त रहूँ, धनतेरस के दिन यहां आकर ग्राहकों को सामान देना मुझे अपनी जड़ों से जोड़ देता है।
विजयवर्गीय ने बताया कि उनके पिता ने दुकान की शुरुआत दूध, चाय की पत्ती और गुड़ बेचने से की थी, जो अब एक पूर्ण किराना स्टोर बन चुकी है। यह दुकान हमारे परिवार की पहचान है। पूरे परिवार का बोझ एक समय इसी पर था, इसलिए इस परंपरा को तोड़ना हमें उचित नहीं लगता, उन्होंने कहा।
मंत्री ने यह भी बताया कि इस साल दीपावली पर पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बिक्री हुई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरें कम होने से आम उपभोक्ता को राहत मिली है।
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए, उन्होंने अपनी दुकान में केवल भारतीय वस्तुएँ ही रखी हैं।
राजनीति के साथ-साथ विजयवर्गीय ने व्यापार में भी कई प्रयोग किए। उन्होंने कभी पटाखों और नमक का कारोबार किया, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे के साथ मिलकर सॉफ्ट ड्रिंक की फैक्ट्री भी खोली थी। हालांकि यह व्यवसाय लंबे समय तक नहीं चल पाया।
*अपनों से स्नेहिल भेंट !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 18, 2025
हर वर्ष की तरह आज पावन धनतेरस पर इंदौर स्थित अपनी पुश्तैनी किराना दुकान ‘काकी जी की दुकान’ पर सामान की बिक्री करते हुए स्वजनों से भेंट का स्नेहिल अवसर प्राप्त हुआ।
यह दुकान वह पारिवारिक विरासत है, जिसकी दीवारों में अपनापन और हर कोने में स्नेह की… pic.twitter.com/UW5ql1rqmR
दीवाली पर सोनपापड़ी का जलवा बरकरार, जानिए क्यों और कैसे है ये खास
रोडरेज में पलटी बाज़ी: गुंडों को लगा था अकेला, अंकल ने निकाली AK-47!
बिहार चुनाव 2025: नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से करेंगे धुआंधार प्रचार, मुजफ्फरपुर से होगा आगाज
OMG! डॉगेश भाई को चढ़ा वन साइडेड लव का बुखार, लड़की को KISS कर हुआ नौ-दो-ग्यारह !
सरेआम चुहिया का अपहरण! चूहे ने डिब्बे में खींचा, वीडियो वायरल
यूक्रेन युद्ध: भारत ने छोड़ा रूसी तेल, ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात में टॉमहॉक मिसाइल डील पर चर्चा!
भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे उम्मीदवार, मचा हड़कंप!
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नदबई से जारी की किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त
पाकिस्तान की बेशर्मी: हवाई हमले में अफगानी क्रिकेटरों की मौत, खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा
ढाका हवाई अड्डे पर भीषण आग, कई उड़ानें रद्द, दिल्ली की इंडिगो कोलकाता में उतरी