सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बस की सामान रखने वाली डिग्गी में कई लोग छिपकर यात्रा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह दृश्य देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दो भागों में बंट गए हैं और वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @ArvindSharma नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है, बस वाला तो लालची है लेकिन यह मूर्ख लोग, जैसलमेर जैसा हादसा होगा तो क्या ही होगा. सीट नहीं मिल रही तो दूसरी बस देख लो.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस के नीचे सामान रखने वाली डिग्गी खोलते ही कई लोग अंदर बैठे हुए हैं और यात्रा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह स्थिति चौंकाने वाली है, क्योंकि आमतौर पर लोग बस के अंदर सफर करते हैं, लेकिन यहां लोग डिग्गी में बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं. बस की नंबर प्लेट के अनुसार यह बस उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ यूजर्स ने इसे गरीबी की हद बताया है, तो कुछ ने इसे मूर्खतापूर्ण और खतरनाक करार दिया है.
एक यूजर ने लिखा, सफर में कोई भी तरीका अपनाना पड़ सकता है. वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे जैसलमेर में हुए हादसे से जोड़ते हुए लिखा, जब इन्हें ही अपनी जान की चिंता नहीं है, तो दूसरे इसमें कर भी क्या सकते हैं. जल्दी जाने के चक्कर में जान ही दाव पर लगा दी, इतनी घटनाएं होती है लेकिन लोग सीखते कुछ नहीं.
कुछ लोगों ने इस मामले में बस मालिक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. एक यूजर ने लिखा है, इस वीडियो की जांच होनी चाहिए और बस मालिक पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
कुछ यूजर्स ने गरीबी को भी इस तरह की परिस्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है. एक यूजर ने लिखा, जब जेब में पैसे नहीं होते, तब कोई सेफ्टी का ख्याल नहीं आता. उनको कैसे भी करके घर जाना है. एक अन्य यूजर ने लिखा, कभी-कभी मजबूरियां भी बहुत कुछ करवाती हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस घटना पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. यह घटना यात्रियों की सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है.
*बस वाला तो लालची है, लेकिन यह मूर्ख लोग?
— Arvind Sharma (@sarviind) October 17, 2025
जैसलमेर जैसा हादसा होगा तो क्या ही होगा। सीट नहीं मिल रही तो दूसरी बस देख लो। pic.twitter.com/zIfUVhZqDq
बांके बिहारी मंदिर का खजाना खुला, गोस्वामी समाज ने उठाए सवाल!
बेचारा बचा नहीं: नामांकन में धक्का-मुक्की, शख्स नाले में गिरा!
38 साल बाद आखिरी घंटी: भावुक पल में डूबा स्कूल, वायरल हुआ वीडियो
देश के 90% मेडिकल कॉलेज खस्ताहाल, 40% छात्र खराब माहौल में पढ़ने को मजबूर
पाक की इंच-इंच जमीन पर ब्रह्मोस की नजर, ऑपरेशन सिंदूर तो बस ट्रेलर था!
अपनी हद पार मत करो : झारखंड हाईकोर्ट में वकील ने जज से कहा
बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी के खिलाफ शरद यादव के बेटे का मोर्चा, हम झाल बजाने नहीं आए
SIR से राहुल गांधी को पेट दर्द क्यों? अमित शाह का RJD-कांग्रेस पर तीखा हमला, प्रशांत किशोर पर साधी चुप्पी
अफ़ग़ानिस्तान में क्रिकेटरों की हत्या से आक्रोश, राशिद ख़ान और नायब ने पाकिस्तान को ठहराया ज़िम्मेदार
क्या शाहरुख खान ने आमिर खान को गाना गाने से रोका? वायरल वीडियो पर मचा बवाल