बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट में पार्टी ने अपने एक कद्दावर मुस्लिम नेता को किनारे कर दिया है।
इस नेता को न तो विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है और न ही उन्हें स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है। जबकि इस नेता ने नीतीश कैबिनेट में मंत्री से लेकर केंद्र सरकार में मंत्री बनने तक का सफर तय किया है।
पूर्व सांसद और वाजपेयी सरकार में सबसे युवा मंत्री बने शाहनवाज हुसैन को बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में किनारा कर दिया है। न तो उन्हें किसी सीट का टिकट मिला और न ही स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है।
शाहनवाज हुसैन पहली बार बीजेपी के टिकट पर किशनगंज से लोकसभा चुनाव जीते थे। तत्कालीन बिहारी वाजपेयी सरकार में उन्हें युवा मामलों का मंत्री बनाया गया। आगे 2001 में उन्हें कोयला मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार मिला, फिर 2003 में टेक्सटाइल मंत्री बनाए गए। वे देश के सबसे युवा कैबिनेट मंत्री भी रहे।
साल 2004 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद उन्होंने 2006 में भागलपुर लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की। साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी वे जीते। इसके बाद शाहनवाज हुसैन की संसदीय राजनीति को ग्रहण लग गया। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वे हार गए। आगे 2019 के लोकसभा चुनाव में भागलपुर की उनकी सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) में बीजेपी के सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कोटे में चली गई।
2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया और उसकी सहयोगी जेडीयू के टिकट पर भी एक भी मुस्लिम नेता विधानसभा नहीं पहुंच पाए। इसके बाद बीजेपी ने सबसे पहले हुसैन को बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाया और उसके बाद उनकी नीतीश कैबिनेट में एंट्री कराई गई और उन्हें बिहार में उद्योग मंत्री बनाया गया।
अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने दोबारा महागठबंधन के साथ सरकार बनाई तो हुसैन की कुर्सी चली गई। तब से वह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहे हैं।
पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में न तो प्रत्याशी बनाया है और न ही उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कैबिनेट से लेकर केंद्र के सबसे यंग मंत्री बनने वाले हुसैन का अगला कदम क्या होगा।
*पूर्व सांसद और वाजपेयी सरकार में सबसे युवा मंत्री बने शाहनवाज हुसैन को BJP ने इस बार विधानसभा चुनाव में किनारा कर दिया. न तो उन्हें किसी सीट का टिकट मिला और न ही स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई.#BiharElections2025 #Kishanganj #ShahnawazHussain #BJP #Politics… pic.twitter.com/HyeaMm13f6
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 17, 2025
चीते की बिजली सी रफ्तार: हिरण 22 सेकंड में हुआ ढेर!
नीतीश के मंत्री के साथ खेला , 1 मिनट की देरी ने पलटा पासा
खेसारी लाल यादव का छपरा से नामांकन: अच्छे न लगें तो हमें भी बदल देना!
मैथिली ठाकुर को टिकट देकर बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक? जानिए रणनीति के पीछे की कहानी
छठ और दिवाली से पहले आईआरसीटीसी ठप, लाखों यात्री परेशान
पाकिस्तान को झटका: भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ स्वदेशी तेजस Mk1A!
रिवाबा जडेजा बनीं गुजरात की शिक्षा राज्य मंत्री, पति रवींद्र जडेजा ने लिखा भावुक संदेश
यूक्रेन युद्ध: भारत ने छोड़ा रूसी तेल, ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात में टॉमहॉक मिसाइल डील पर चर्चा!
गाजियाबाद में 8 दिन ट्रैफिक डायवर्जन: 17 से 24 अक्टूबर तक रहें सावधान!
पाकिस्तानी छावनी में बारूद से भरा ट्रक घुसा, 7 सैनिक शहीद, दहला देने वाला वीडियो सामने आया