केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में चुनावी बिगुल बजा दिया है. सारण में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दिवंगत गैंगस्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट देने पर राजद पर निशाना साधा.
शाह ने राजद से पूछा कि अगर वह ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारती है तो बिहार के लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकती है. उन्होंने कहा कि राजद के राज में बिहार में जंगलराज था, लेकिन पिछले 20 वर्षों से एनडीए की सरकार में विकास हो रहा है.
गृह मंत्री ने दावा किया कि इस बार एनडीए सबसे बड़े बहुमत के साथ बिहार की सत्ता में फिर से काबिज होगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर राजद-कांग्रेस मतलब इंडिया गठबंधन को नकार देगी.
अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले करीब 20 वर्षों में बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है. एनडीए सरकार में बिहार में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहे हैं.
अपने संबोधन के दौरान शाह ने कहा कि लालू के जंगलराज में अपराध की इंडस्ट्री चलती थी, जबकि एनडीए सरकार में बिहार में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में पलायन पर अंकुश लगाया गया है. लालू और राबड़ी राज में बड़े पैमाने पर पलायन हुआ था, लेकिन एनडीए सरकार ने इस पर पूरी तरह अंकुश लगाया है.
शाह ने दावा किया कि पिछले 20 सालों में बिहार से कोई पलायन नहीं हुआ है, बल्कि राज्य में ही लोगों ने अपने कारोबार को बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार आने के बाद बहुत बदलाव हुआ है जो अब दिख रहा है.
गृह मंत्री ने कहा कि बिहार में बुनियादी ढांचे पर बहुत काम हुआ है. अब बिहार के एक कोने से दूसरे कोने तक जाने में पांच घंटे भी नहीं लगते हैं, जबकि पहले इसमें काफी समय लग जाता था. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बनने से पहले बिहार में पलायन, जबरन वसूली, हत्याएं और अपहरण आम बात थी, लेकिन पिछले 20 सालों में इन सब पर अंकुश लगा है.
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार के विकास का काम किया है.
अपने संबोधन में शाह ने कहा कि केंद्र में यूपीए शासन के दौरान आतंकवादी सीमा के अंदर घुसकर खून की होली खेलते थे, लेकिन मोदी सरकार ने इसका करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी शिविरों पर हमला कर उसे नेस्तनाबूद कर दिया है. आतंकवादी अब भारत की सीमा में घुसने की कोशिश भी नहीं करते हैं.
अमित शाह ने कहा कि बिहार के लोग इस साल चार दिवाली मना रहे हैं. एनडीए सरकार ने जिस दिन जीविका दीदियों के खातों में 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे, तब दिवाली बनी थी. जिस दिन जीएसटी को कम किया गया, उस दिन दिवाली मनाई गई थी. जिस दिन दिवाली है, एक उस दिन मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि एक दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी, जिस दिन बिहार चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.
लालू के जंगलराज में अपराध की इंडस्ट्री चलती थी, NDA सरकार में बिहार में मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहे हैं। pic.twitter.com/QLlKb0ndlS
— Amit Shah (@AmitShah) October 17, 2025
स्वदेशी तेजस मार्क-1ए ने भरी उड़ान, वायुसेना को मिला पहला स्वदेशी फाइटर जेट
भारत में नौकरियों की बाढ़! 100 अरब डॉलर का निवेश, पीएम मोदी का बड़ा दावा
तीनों खानों की जुगलबंदी! आमिर ने गाया गाना, शाहरुख-सलमान ने किया डांस, वीडियो वायरल
जेडीयू में बगावत: विधायक सुदर्शन कुमार ने बरबीघा से निर्दलीय नामांकन भरा
ढलान पर फिसलते बच्चे को हथिनी ने बचाया, जुगाड़ देख पिघल गया दिल!
टैरिफ युद्ध के बीच ट्रंप ने चीन को बताया लुटेरा , समझौते पर दिया अहम बयान
रोहित शर्मा को किस तस्वीर ने किया शर्मसार , जिसके बाद लिया वजन घटाने का फैसला?
विराट कोहली का ऑटोग्राफ पाकर बालक की खुशी, ज़मीन पर नहीं टिके पांव!
फरीदाबाद में दिनदहाड़े 12 लाख की सनसनीखेज लूट: 19 सेकंड में शीशा तोड़ा, कैश उड़ाया!
ये क्या! हाफ पैंट-गंजी पहनकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, सबकी टिकी निगाहें