देश की रक्षा आत्मनिर्भरता में एक नया अध्याय जुड़ गया है। स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क-1ए ने अपनी पहली सफल उड़ान भर ली है।
नासिक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के प्लांट से इस विमान ने उड़ान भरी। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के नासिक स्थित तीसरी प्रोडक्शन लाइन का भी उद्घाटन किया। इस उत्पादन केंद्र में अभी आठ फाइटर जेट बनाए जा रहे हैं, जिसे बढ़ाकर 10 किया जा सकता है।
हर तेजस मार्क-1ए की औसत कीमत 600 करोड़ रुपए है। इस फाइटर जेट की रफ्तार 2205 किमी/घंटा है, जो ध्वनि से भी करीब दोगुनी तेज है। इसका प्रोडक्शन देश की 500 से ज्यादा घरेलू कंपनियों ने मिलकर किया है।
तेजस 4.5 पीढ़ी का मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जो हवाई रक्षा के साथ-साथ जमीन पर हमला करने में भी सक्षम है। भारतीय वायुसेना के पास तेजस विमान पहले से ही हैं, लेकिन तेजस Mk1A एक एडवांस वर्जन है। इसमें कई नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है।
भारतीय वायुसेना को मार्क 1 ए लड़ाकू विमानों की आपूर्ति में तेजी लाने के मकसद से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने नासिक में तीसरी प्रोडक्शन लाइन शुरू की है। इस प्रोडक्शन लाइन के जरिए वायुसेना को 2032-33 तक 180 तेजस विमानों की आपूर्ति करने में मदद मिलेगी।
नासिक से सालाना 8 विमान वायुसेना में जुड़ेंगे। तेजस लड़ाकू विमानों का उत्पादन बेंगलुरु में पहले से मौजूद दो नए संयंत्रों में भी हो रहा है, जहां सालाना 16 विमान बनते हैं। नासिक लाइन तीसरी उत्पादन इकाई है। इस संयंत्र की स्थापना 150 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से की गई है।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नासिक की यह भूमि आत्मनिर्भर भारत और क्षमता की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने नासिक डिवीजन में तैयार किए गए Sukhoi-30, LCA और HTT-40 विमानों की उड़ान देखी, तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया। सिंह ने कहा कि अब हम भारत में ही रक्षा क्षेत्र की चीजें बना रहे हैं।
तेजस मार्क-1ए की खासियतें:
भारतीय वायुसेना को लड़ाकू विमानों की आपूर्ति के लिए 25 सितंबर को एक महत्वपूर्ण अनुबंध किया गया है। इस करार के मुताबिक, 62 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से भारतीय वायुसेना को 97 स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट उपलब्ध कराए जाएंगे।
LCA Tejas Mk1A from HAL s Nashik plant completes maiden flight; Defence Minister inaugurates third Tejas production line and second HTT-40 line. pic.twitter.com/u3nThTm8sK
— WION (@WIONews) October 17, 2025
चीते की बिजली सी रफ्तार: हिरण 22 सेकंड में हुआ ढेर!
लाइव सुनवाई में वकील का रास लीला ! अदालत में रोमांस कैमरे में कैद
संजू सैमसन का रणजी में धमाका: चयनकर्ताओं को बल्ले से करारा जवाब!
चुनाव जीतते ही गर्मी! ABVP नेता ने प्रोफेसर को जड़ा थप्पड़, पुलिस देखती रही
बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं: राज्यसभा उपसभापति हरिवंश
वीडियो: फ़रिश्ता बनकर आया शख्स! छत से गिरे बच्चे को लपका, सांसें अटकीं
DUSU सचिव ने प्रोफेसर को जड़ा थप्पड़, पुलिस के सामने मांगा इस्तीफा!
आतंक मचाने वाला हाथी रोलेक्स पकड़ा गया, वन विभाग ने जारी किया वीडियो
राजनीति में आते ही खेसारी लाल यादव का बड़ा फैसला, भोजपुरी सुपरस्टार अब संगीत को देंगे कम समय
ऑस्ट्रेलिया में 3 शतक भी गारंटी नहीं! अगरकर का वर्ल्ड कप पर बड़ा बयान