अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में दिवाली मनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कुछ हिंदू छात्र 20 अक्टूबर 2025 को होने वाले दिवाली उत्सव के लिए 18 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी के एनआरएससी क्लब में कार्यक्रम आयोजित करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से अनुमति मांगी थी।
यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि छात्रों को दिवाली कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति है, लेकिन 18 अक्टूबर के बजाय एक या दो दिन बाद। एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ सोशल साइंस एंड मास कम्युनिकेशन के छात्र अखिल ने पत्र लिखकर एनआरएससी क्लब में दिवाली मनाने की अनुमति मांगी थी।
उन्होंने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी में दिवाली मनाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। पूरी यूनिवर्सिटी में लोग दिवाली मना रहे हैं। समस्या यह है कि 17 अक्टूबर को एक बड़ा कार्यक्रम है, जिसके कारण 18 अक्टूबर तक क्लब की सफाई पूरी नहीं हो पाएगी।
वसीम अली ने बताया कि अखिल ने 18 अक्टूबर की शाम 6 बजे एनआरएससी क्लब मांगा है, लेकिन क्लब के इंचार्ज बीबी सिंह के अनुसार उस समय तक सफाई पूरी नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि 18 के बाद छात्र जब चाहें कार्यक्रम कर सकते हैं, लेकिन सफाई के लिए कम से कम एक दिन का समय चाहिए।
छात्रों का कहना है कि यदि उन्हें अनुमति नहीं मिलती है तो वे बाब-ए-सैयद गेट पर दिवाली मनाएंगे। एक छात्र ने मीडिया को बताया कि उन्होंने कुलपति को पत्र लिखकर दिवाली मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है, जिसमें दीपोत्सव, आतिशबाजी और मिठाई वितरण शामिल होगा।
छात्र ने कहा कि उन्हें अनुमति इसलिए चाहिए क्योंकि वे विश्वविद्यालय के छात्र हैं और किसी भी बड़े कार्यक्रम के आयोजन के लिए उन्हें विश्वविद्यालय की अनुमति की आवश्यकता होती है। उन्होंने आगे कहा कि होली समारोह के दौरान अनुमति न देकर एएमयू प्रशासन पहले ही एक गलती कर चुका है और उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराएगा।
*#WATCH | Aligarh, UP: AMU Proctor Professor Wasim Ali says, Akhil is a student in our university s Department of Social Science and Mass Communication. Before this, he completed a BALLB. He wrote to us asking us to let them celebrate Diwali in the university s NRSC club... This… pic.twitter.com/A7tEgM5soc
— ANI (@ANI) October 17, 2025
ऑस्ट्रेलिया पर मुसीबतों का पहाड़, भारत के खिलाफ पहले वनडे में 5 स्टार बाहर!
बेचारा बचा नहीं: नामांकन में धक्का-मुक्की, शख्स नाले में गिरा!
दशकों बाद नक्सलवाद से आज़ाद हुआ अबूझमाड़! गृहमंत्री बोले - माओवादियों का स्वागत है
कांतारा चैप्टर 1 का Box Office पर तूफान, गदर 2 और जेलर के रिकॉर्ड ध्वस्त!
बिग बॉस 19: एक गलती और पूरे घर को मिली सज़ा! कैप्टेंसी टास्क रद्द, नेहल के फैसले से किसी ने जीता दिल, तो कोई हुआ आग बबूला!
बुजुर्गों की दिवाली: पेंशन में ₹200 की बढ़ोतरी, जानिए अब खाते में कितना आएगा!
महाराष्ट्र सरकार पर राउत का बड़ा हमला: आधे से ज्यादा मंत्री भ्रष्ट, गुजरात की तरह इस्तीफा दें!
कौन हैं हर्ष सांघवी: आठवीं पास नेता जो बने गुजरात के नए डिप्टी CM!
सबरीमाला स्वर्ण चोरी: SIT करेगी मनी ट्रेल की जांच, अदालत ने पूछा - सोना कहां गया?
DUSU जॉइंट सेक्रेटरी का प्रोफेसर को थप्पड़, मचा हड़कंप!