केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर से जुड़े सोना चोरी मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है। मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोत्ती को अदालत ने 30 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
उन्हें शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम क्राइम ब्रांच कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें पथानमथिट्टा जिले के रानी फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां इन-कैमरा सुनवाई के बाद यह फैसला लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने पोत्ती से करीब दस घंटे तक पूछताछ की। देर रात लगभग 2:30 बजे उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई। गिरफ्तारी से पहले पोत्ती का तिरुवनंतपुरम जनरल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया गया था।
यह मामला सबरीमला मंदिर के गर्भगृह के लकड़ी के पैनलों और द्वारपालक मूर्तियों पर लगी सोने की परत की चोरी से जुड़ा है। मंदिर की इन मूर्तियों और सजावट पर सोने की परत चढ़ाई गई थी, जो मंदिर के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्यों के दौरान गायब हो गई।
चोरी का खुलासा तब हुआ जब मंदिर प्रशासन को सोने की मात्रा में भारी अंतर मिला। इसके बाद त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने जांच के आदेश दिए, जिसके बाद मामला SIT के हाथों में चला गया।
अदालत ने SIT की हिरासत की मांग को स्वीकार करते हुए आरोपी को 30 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान उनसे चोरी के पूरे नेटवर्क, सोने की रिकवरी और सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
SIT सूत्रों के मुताबिक, उन्नीकृष्णन पोत्ती मंदिर प्रशासन से जुड़ा एक जिम्मेदार पदाधिकारी था, जिसे सोने की परत चढ़ाने और मरम्मत कार्यों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई थी। जांच टीम को शक है कि सोने की परत को निकालकर गलाया गया और फिर उसे अन्य माध्यमों से बेचा गया।
SIT अब उन सभी ठेकेदारों और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है, जो उस समय मंदिर में काम पर लगे थे।
त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने कहा है कि वह SIT की जांच में पूरा सहयोग करेगा। बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि यह मंदिर की गरिमा से जुड़ा गंभीर मामला है। दोषी कोई भी हो, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए।
केरल सरकार ने भी इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। देवस्वम मंत्री ने कहा कि सबरीमला मंदिर करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है और इस तरह की चोरी धार्मिक भावनाओं का अपमान है।
SIT आने वाले दिनों में पोत्ती के फोन रिकॉर्ड, बैंक लेनदेन और संपत्ति की जांच करेगी। टीम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह चोरी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा थी, या फिर यह अंदरूनी मिलीभगत का मामला है। जांच अधिकारी ने बताया कि अब तक मिले सबूतों से यह स्पष्ट है कि चोरी योजना बनाकर की गई थी और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियाँ होंगी।
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala | Unnikrishnan Potti, the prime accused in the Sabarimala gold theft case, has been arrested after over ten hours of questioning by the Special Investigation Team (SIT). The arrest was officially recorded at 2:30 a.m. on Friday. Unnikrishnan… pic.twitter.com/AMqUBpLric
— ANI (@ANI) October 17, 2025
महाराष्ट्र सरकार पर राउत का बड़ा हमला: आधे से ज्यादा मंत्री भ्रष्ट, गुजरात की तरह इस्तीफा दें!
अस्पताल में नर्सों से छेड़छाड़: पूर्व सैनिक गिरफ्तार, FIR दर्ज
रोहित-विराट का 2027 विश्व कप भविष्य: अगरकर का बड़ा बयान
ढलान पर फिसलते बच्चे को हथिनी ने बचाया, जुगाड़ देख पिघल गया दिल!
दलित हरिओम हत्याकांड: राहुल गांधी ने लगाई न्याय की गुहार, BJP सरकार पर बरसे आरोप
जैसे भगवान मिल गए! विराट कोहली के ऑटोग्राफ से खुशी से उछला बच्चा
विराट कोहली का ऑटोग्राफ मिलते ही खुशी से उछल पड़ा फैन, लगाया गुलाटी!
असली मर्द है तो बाहर निकल! दिल्ली मेट्रो में फिर खोपड़ी तोड़ने वाला झगड़ा
टीटीपी चीफ नूर वली का वीडियो संदेश: मैं अपनी धरती पर मौजूद, पाकिस्तान हारने पर भारत पर आरोप लगाता है!
जन सुराज ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, प्रशांत किशोर से छैला बिहारी तक शामिल