टीटीपी चीफ नूर वली का वीडियो संदेश: मैं अपनी धरती पर मौजूद, पाकिस्तान हारने पर भारत पर आरोप लगाता है!
News Image

पाकिस्तान में लगातार हो रहे हमलों के बीच, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सदर मौलाना नूर वली महसूद ने एक नया वीडियो जारी कर चुनौती दी है। यह वीडियो पाकिस्तान के उस दावे के बाद आया है जिसमें 9 अक्टूबर को एयर स्ट्राइक में नूर वली को मारने की बात कही गई थी।

नूर वली महसूद ने वीडियो में न केवल अपने ठिकाने का खुलासा किया है, बल्कि यह भी कहा है कि वह बिल्कुल ठीक हैं और टीटीपी लड़ाकों ने हाल ही में पाकिस्तान को सबक सिखाया है।

वीडियो में नूर वली यह भी कहते हैं कि पाकिस्तान की यह पुरानी आदत है कि जब वह जंग हारने लगता है तो भारत पर आरोप मढ़ देता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी आरोप लगाया है कि अफगान तालिबान भारत के कहने पर पाकिस्तान पर हमले कर रहा है।

नूर वली महसूद ने वीडियो में बताया है कि वह इस वक्त पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की जमीन पर मौजूद हैं। उन्होंने अपने मुजाहिदीनों को संबोधित करते हुए कहा, मैं अपनी कबायली और गैरतमंद जमीन पर मौजूद हूं। मैं सभी साथियों को आश्वस्त करता हूं कि वे किसी भी तरह की चिंता न करें और न ही पाकिस्तानी सरकार के झूठे प्रचार पर विश्वास करें।

उन्होंने उन आशंकाओं को भी खारिज कर दिया है कि वह पाकिस्तान छोड़कर भाग गए हैं। नूर वली ने कहा कि वह सेहतमंद हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।

पाकिस्तान को कोसते हुए और चुनौती देते हुए टीटीपी चीफ ने कहा कि कुछ दिनों पहले सामने आया दुश्मन का प्रोपगैंडा फेल हो चुका है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से अपने विरोधियों को भारत या अफगानिस्तान से जोड़ने की कोशिश करता है। यह उनकी कमजोरी, पाखंड और अपमान का प्रतीक है।

नूर वली ने कहा, जंग के दौरान पाकिस्तान हमेशा अपने विरोधियों के खिलाफ आरोप लगाता रहता है। कभी वे कहते हैं कि ये भारत द्वारा किया गया हमला है, कभी दूसरों पर आरोप लगाते हैं। अब जबकि पाकिस्तान हमारे द्वारा शिकस्त खा चुका है तो वे अफगानिस्तान पर आरोप लगा रहे हैं।

वीडियो में नूर वली हरे-भरे और ऊंचे पहाड़ों के बीच अपने हथियारबंद मुजाहिदीनों के साथ नजर आ रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपनी टोली के साथ खच्चरों के जरिये सफर कर रहे हैं। नूर वली अपने मुजाहिद साथियों को पाकिस्तानी व्यवस्था की भ्रष्ट और दमनकारी ताकतों का डटकर मुकाबला करने का आह्वान करते दिख रहे हैं।

यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब हाल ही में अफगानिस्तान के कंधार प्रांत स्थित स्पिन-बोल्डक में पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक में 40 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। इस हमले में 170 लोग घायल भी हुए हैं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

गुजरात कैबिनेट में बड़ा फेरबदल: हर्ष सांघवी बने उपमुख्यमंत्री, युवा चेहरे को मिली जिम्मेदारी

Story 1

यूक्रेन युद्ध: भारत ने छोड़ा रूसी तेल, ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात में टॉमहॉक मिसाइल डील पर चर्चा!

Story 1

कोहली को दिखा वर्ल्ड कप फाइनल का फ्लैशबैक!

Story 1

विधायक नरेश मीणा का दर्द: 5 दिन से भामाशाह नहीं उठा रहे फोन!

Story 1

राजनीति में आते ही खेसारी लाल यादव का बड़ा फैसला, भोजपुरी सुपरस्टार अब संगीत को देंगे कम समय

Story 1

DUSU सचिव ने प्रोफेसर को जड़ा थप्पड़, पुलिस के सामने मांगा इस्तीफा!

Story 1

कांतारा चैप्टर 1 का धमाका: बाहुबली भी पीछे, वर्ल्डवाइड 700 करोड़ पार!

Story 1

जंगल में महिला की बगल में आ बैठा चीता, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका

Story 1

क्या महिला विश्व कप 2025 से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया? सेमीफाइनल का गणित समझिए

Story 1

एएमयू में दिवाली मनाने की इजाजत पर विवाद: छात्रों को यूनिवर्सिटी का जवाब