डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे के बाद कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा, भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) का बयान सामने आया है। MEA ने स्पष्ट किया है कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच इस विषय पर कोई बातचीत नहीं हुई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने इस मामले पर पूछे जाने पर कहा, मुझे दोनों नेताओं के बीच कल किसी बातचीत की जानकारी नहीं है। उन्होंने ट्रंप के दावे को खारिज करते हुए किसी भी तरह के आश्वासन से इनकार किया।
ट्रंप ने दावा किया था कि उन्हें यह पसंद नहीं आया था कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा था, लेकिन मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आश्वासन दिया था कि यह सिलसिला अब समाप्त हो जाएगा। MEA के स्पष्टीकरण के बाद ट्रंप का यह दावा सवालों के घेरे में आ गया है।
इस बीच, MEA ने यूक्रेन में एक भारतीय नागरिक की गिरफ्तारी की खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी है। प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा है कि मंत्रालय ने इस खबर की पुष्टि के लिए कीव में यूक्रेनी अधिकारियों से संपर्क किया है। वे यूक्रेनी दूतावास के भी संपर्क में हैं, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर भी MEA ने अपनी राय रखी। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करता है। उन्होंने यह भी कहा कि अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान की पुरानी प्रथा है। भारत अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
#WATCH | Delhi | On US President Trump’s statement over purchase of Russian oil by India, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, ... On the question of whether there was a conversation or a telephone call between Prime Minister Modi and President Trump, I am not aware of any… pic.twitter.com/CqjfqCEO0p
— ANI (@ANI) October 16, 2025
BSNL का दिवाली धमाका: 1 रुपये में 4G सिम, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा!
जो सपने उन्होंने देखे, उन्हें पूरा करेगा बेटा: ASI लाठर के अंतिम संस्कार के बाद बेटे का भावुक वीडियो
नहीं सुधरे पाकिस्तानी, अब भी हैंडशेक का भूत सवार!
भारत का डंका: अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना बने ICC के सितारे
बिहार-यूपी का रिश्ता अटूट, जैसे राम-सीता का संबंध: दानापुर में योगी का भाषण
DIG के घर में मिली अथाह दौलत, CBI के उड़े होश
भरे बाजार पाकिस्तान की इज्जत नीलाम! तालिबान ने मुनीर की फौज का बनाया मजाक
केन विलियमसन की IPL में वापसी, LSG के बने रणनीतिक सलाहकार
EPF नियमों में बदलाव पर बवाल, सरकार ने बताया कैसे होगा फायदा
पर्थ में रनों की बरसात करेंगे विराट-रोहित? नेट्स पर बहाया जमकर पसीना!