नहीं सुधरे पाकिस्तानी, अब भी हैंडशेक का भूत सवार!
News Image

दक्षिण अफ्रीका (साउथ अफ्रीका) के खिलाफ 15 अक्टूबर को लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान को 93 रनों से जीत मिली, लेकिन ऐसा लगा कि पाकिस्तानियों के सिर पर हैंडशेक विवाद अब भी सवार है। मैच जीतने के बाद कमेंट्री कर रहे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा और आमिर सोहेल ने हैंडशेक विवाद को याद लेकर फिर से पुराना राग छेड़ दिया।

असल में, दो दिनों के भीतर दो बार पाकिस्तानी टीमों को अपने विरोधियों से हाथ मिलाने और हाई-फाइव लेने का मौका मिला। पहले, भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम ने हाई-फाइव और हाथ मिलाकर बधाई दी। इसके बाद 24 घंटे से भी कम समय में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 93 रन से हराया। इसके बाद पाकिस्तानी टीम को अफ्रीकी टीम ने हाथ मिलाकर बधाई दी।

एशिया कप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने 3 मैच (लीग मैच, सुपर 4 मैच, फाइनल मैच) के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। महिला वर्ल्ड कप के दौरान भी हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान से हैंडशेक नहीं किया।

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर आमिर सोहेल ने अफ्रीका के खिलाफ मिली पाकिस्तानी टीम के जीत के बाद कहा- दोनों टीमों को हाथ मिलाते देख अच्छा लग रहा है। आजकल यह फैशन से बाहर हो गया है। रमीज राजा ने आगे बात जोड़ते हुए कहा- ये चीजें हाथ से बाहर हो गई हैं। वहीं उन्होंने इस दौरान खेल में स्पोर्ट्समैनशिप की भी वकालत की।

लाहौर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में 378 रन बनाए। टीम की ओर से इमाम-उल-हक, सलमान आगा ने 93-93 रन बनाए। वहीं अफ्रीकी टीम की ओर से टोनी डी जॉर्जी ने 171 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली। ओपनर रयान रिकेलटन ने भी 71 रन जोड़े। नोमान अली ने 6 विकेट झटके और पाकिस्तानी टीम को 109 रनों की बढ़त दिलाई।

दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम ने गेंदबाजी में वापसी की, जहां सेनुरन मुथुसामी (5/57) और साइमन हार्मर (4/51) ने शानदार गेंदबाजी की, नतीजतन पाकिस्तानी टीम 167 रनों पर दूसरी पारी में लुढ़क गई। इसके बाद अफ्रीकी टीम के सामने 277 रनों का टारगेट था। नोमान अली और शाहीन शाह आफरीदी ने दूसरी पारी में अफ्रीका के चार-चार विकेट झटके, जिससे अफ्रीका टीम 167 रनों पर ढेर हो गई।

अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम अब 20 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेलने उतरेंगी।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पर्थ में रनों की बरसात करेंगे विराट-रोहित? नेट्स पर बहाया जमकर पसीना!

Story 1

केन विलियमसन की IPL में वापसी, LSG के बने रणनीतिक सलाहकार

Story 1

मैथिली ठाकुर जीतेंगी या नहीं? अलीनगर के चुनावी समीकरणों का विश्लेषण

Story 1

पंकज धीर के निधन से हेमा मालिनी बुरी तरह टूटीं, कहा - मेरा दोस्त चला गया

Story 1

पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश को तोहफा, विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, नायडू की हिंदी ने मोहा मन

Story 1

बिहार: बहादुरगंज से चिराग पासवान ने मो. कलीमुद्दीन को सिंबल दिया, अन्य सीटों पर भी घोषणा!

Story 1

कौवे को प्यार से खाना खिलाती बच्ची, इंटरनेट पर छाया वीडियो!

Story 1

भारत का डंका: अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना बने ICC के सितारे

Story 1

रियल लाइफ रैंचो : युवक ने वीडियो कॉल पर डॉक्टर से राय लेकर ट्रेन में कराई महिला की डिलीवरी

Story 1

अभी हम जिंदा हैं: TTP नेता नूर वली महसूद का पाकिस्तान के अंदर से वीडियो संदेश