प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम स्थित भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने देश की प्राचीन आध्यात्मिक परंपराओं को नमन किया।
यह मंदिर आस्था का अद्भुत संगम है क्योंकि यह न केवल बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, बल्कि बावन शक्तिपीठों में भी शामिल है। श्रीशैलम की सबसे अनूठी विशेषता यही है कि यहां भगवान शिव और माता शक्ति दोनों ही एक ही मंदिर परिसर में विराजमान हैं।
श्रीशैलम मंदिर की सबसे विशेष पहचान यह है कि यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रतिष्ठित है, वहीं देवी सती के 52 शक्तिपीठों में से एक भ्रमरम्बा शक्तिपीठ भी यहीं पर मौजूद है। यह विशेषता इस मंदिर को पूरे देश में अद्वितीय बनाती है।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, देवी सती के शरीर का गले का भाग यहीं गिरा था, जिससे यह स्थान शक्तिपीठ बन गया। वहीं, भगवान शिव ने इस स्थान पर मल्लिकार्जुन रूप में वास किया। यह स्थल भक्तों को एक ही स्थान पर शिव और शक्ति के दर्शन का दुर्लभ अवसर प्रदान करता है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीशैलम मंदिर को दक्षिण का कैलाश भी कहा जाता है। मान्यता है कि यहां के दर्शन मात्र से व्यक्ति को पुनर्जन्म के चक्र से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मल्लिकार्जुन लिंगम को यहां स्वयंभू माना जाता है।
मंदिर की वास्तुकला द्रविड़ शैली का बेहतरीन नमूना है। यह ऊंचे गोपुरमों, जटिल नक्काशीदार स्तंभों और विशाल दीवारों से सुसज्जित है।
श्रीशैलम मंदिर की महिमा स्कंद पुराण, शिव पुराण और लिंग पुराण जैसे ग्रंथों में वर्णित है। माना जाता है कि स्वयं भगवान कार्तिकेय ने यहां तपस्या की थी और माता पार्वती ने इसी स्थान पर भ्रमर (भंवरे) के रूप में राक्षसों का वध किया था, इसलिए देवी का नाम भ्रमरम्बा पड़ा। मल्लिकार्जुन का अर्थ है मल्लिका यानी पार्वती और अर्जुन यानी शिव, यानी यह मंदिर साक्षात शिव-पार्वती के एकत्व का प्रतीक है।
#WATCH | Andhra Pradesh: Prime Minister Narendra Modi performs Pooja and Darshan at Sri Bhramaramba Mallikarjuna Swamy Varla Devasthanam, Srisailam in Nandyal district.
— ANI (@ANI) October 16, 2025
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu also present.
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/0AucuWV5wO
140 नक्सलियों का जत्था इंद्रावती नदी पार कर आत्मसमर्पण के लिए बीजापुर पहुंचा!
मैथिली ठाकुर जीतेंगी या नहीं? अलीनगर के चुनावी समीकरणों का विश्लेषण
अरब सागर में चक्रवात का खतरा! 20 अक्टूबर तक बन सकता है तूफान, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
KBC जूनियर कंटेस्टेंट के सपोर्ट में उतरे वरुण चक्रवर्ती, ट्रोलर्स को लगाई फटकार
तालिबान के फैसले भारत ले रहा, पाक रक्षा मंत्री डिप्रेशन में!
बिहार चुनाव में पार्टियों को दूरदर्शन-आकाशवाणी पर मुफ्त समय!
एशिया कप के हीरो तिलक वर्मा को चिरंजीवी ने पहनाई फूलों की माला
अभिषेक शर्मा को ICC का सबसे बड़ा तोहफ़ा, बने प्लेयर ऑफ़ द मंथ !
पर्थ में रनों की बरसात करेंगे विराट-रोहित? नेट्स पर बहाया जमकर पसीना!
रियल लाइफ रैंचो : युवक ने वीडियो कॉल पर डॉक्टर से राय लेकर ट्रेन में कराई महिला की डिलीवरी