सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: गंगोह में शिव मंदिर तोड़े जाने की घटना के बाद सपा सांसद इकरा हसन अभद्र टिप्पणियों से आहत होकर भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि उन्हें मुल्ली और आतंकवादी कहा गया, जो न केवल उनका, बल्कि पूरे इलाके की महिलाओं का अपमान है.
कैराना से सांसद इकरा हसन ने गंगोह क्षेत्र के छप्परपुर गांव में ग्रामीणों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि हाल ही में हुई घटना से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी आस्था स्थल को खंडित करना निंदनीय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में जो लोग जेल गए हैं, उन्होंने उनका कभी समर्थन नहीं किया और न ही किसी के पक्ष में कोई फोन किया है. अगर किसी और की संलिप्तता है तो उसे भी सख्त सजा मिलनी चाहिए.
इकरा हसन ने कहा कि विरोध का सबको अधिकार है, लेकिन जिस तरह धर्म, बिरादरी और महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह समाज को तोड़ने जैसा है.
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि हर धर्म और जाति के लोगों ने उन्हें अपनी बेटी-बहन मानकर वोट दिया था. उन्होंने कहा कि जो गालियां दी गई हैं, वह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि इस क्षेत्र की हर महिला का अपमान है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह राजनीति नहीं, समाज की बात करने आई हैं.
इकरा हसन ने कहा कि कुछ लोग धर्म के नाम पर समाज को बांट रहे हैं, और वे ऐसी नफरत की राजनीति का मुकाबला करेंगी. उन्होंने कहा कि भले ही उन्हें प्रशासन से गांव न जाने के लिए कहा गया, लेकिन यह उनका इलाका है और वह समाज के बीच जरूर जाएंगी.
उन्होंने पूर्व सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि वे अपने समर्थक के उस बयान की निंदा करें जिसने उन्हें आतंकवादी और मुल्ली कहा था.
इकरा हसन ने दृढ़ता से कहा कि वह दबकर राजनीति नहीं करेंगी और समाज को तोड़ने वालों को कभी नहीं छोड़ेंगी.
— Iqra Hasan (@IqraMunawwar_) October 15, 2025*
बिहार चुनाव 2025: बीजेपी ने उतारे 101 उम्मीदवार, जारी की अंतिम सूची
तालिबान के फैसले भारत ले रहा, पाक रक्षा मंत्री डिप्रेशन में!
बिहार चुनाव 2025: JDU ने जारी की पहली लिस्ट, 24 नए चेहरे! किसका कटा पत्ता, कौन बना लकी !
3 साल पहले ज़हर अब हथियार ! यमुना में केमिकल पर AAP का BJP पर पलटवार
बिहार चुनाव: RLM ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, नाराजगी के बाद हुआ सीटों का बंटवारा!
IPS पूरन आत्महत्या मामला: 9वें दिन पोस्टमॉर्टम, शाम को अंतिम संस्कार
रोहित-विराट की जोड़ी संग ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया, वनडे सीरीज पर निगाहें!
छठ पर्व पर पटना के गंगा घाटों की हाई-टेक सुरक्षा, 187 कैमरे तैनात
नथिंग... से एवरीथिंग इज वेल इन NDA : अमित शाह की कुशवाहा से मुलाकात का राज
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं का भजन गायन: यूजर्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं