दिल्ली हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई में वकील का अश्लील वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
News Image

दिल्ली हाईकोर्ट में एक वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक वकील का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वकील को एक महिला को किस करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।

यह घटना मंगलवार को घटित हुई बताई जा रही है। उस समय अदालत की कार्यवाही शुरू नहीं हुई थी और लोग जज के आने का इंतजार कर रहे थे। वायरल वीडियो में एक वकील कोर्ट की पोशाक में अपने कमरे में बैठे नजर आते हैं। उनके सामने साड़ी पहने एक महिला खड़ी है।

वीडियो में वकील महिला का हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींचते हैं। महिला थोड़ी झिझकती है और पीछे हटने की कोशिश करती है, लेकिन वकील उसे हल्का-सा किस करते दिखते हैं। इसके बाद महिला पीछे हट जाती है। यह पूरा दृश्य वर्चुअल कोर्ट स्क्रीन पर कैद हो गया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और इसे पोस्ट किए जाने के दो घंटे के भीतर 89 हजार से ज्यादा बार देखा गया। अभी तक न तो वकील की और न ही महिला की पहचान सार्वजनिक हुई है।

सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक शेखर झा ने वीडियो को शेयर करते हुए सिर्फ लिखा, Delhi High Court. वहीं, सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट कुमार दीपराज ने कहा, वह जज नहीं हैं, लगता है एडवोकेट हैं। यह जस्टिस ज्योति सिंह की कोर्ट है और उस समय कोर्ट सेशन में नहीं थी।

यह कोई पहला मामला नहीं है जब वर्चुअल कोर्ट प्रोसीडिंग्स के दौरान अनुचित व्यवहार सामने आया हो। जून 2025 में गुजरात हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति टॉयलेट पर बैठकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुआ था। अदालत ने उसे ₹1 लाख जुर्माना और 15 दिन की सामुदायिक सेवा की सज़ा सुनाई थी।

कानूनी जानकारों का कहना है कि यह मामला वकालत पेशे की मर्यादा और डिजिटल कोर्ट आचार संहिता दोनों पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। वकीलों के संगठन इस घटना पर एक्शन की मांग कर रहे हैं और कानूनी हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि डिजिटल कोर्ट रूम्स में अनुशासन और पेशेवर आचरण को लेकर सख्त दिशानिर्देश लागू किए जाने चाहिए।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

मुझे बस उसे बात करते हुए देखना पसंद है... : ट्रंप ने महिला रिपोर्टर का उड़ाया मज़ाक

Story 1

क्या है ओला शक्ति , बिजली जाने पर भी देगा AC, फ्रिज को पावर?

Story 1

ब्रिटेन के प्रतिबंधों पर भारत का पलटवार, कहा - दोहरे मापदंड न अपनाएं

Story 1

खांसी सिरप त्रासदी: बच्चों की मौत के बाद बदलेगा भारत का 80 साल पुराना दवा कानून

Story 1

राजद छोड़कर जदयू में आईं विभा देवी को नवादा से टिकट, दो लिस्ट में 13 महिलाएं!

Story 1

3 साल पहले ज़हर अब हथियार ! यमुना में केमिकल पर AAP का BJP पर पलटवार

Story 1

DUSU संयुक्त सचिव ने आंबेडकर कॉलेज में पुलिस के सामने प्रोफेसर को जड़े थप्पड़!

Story 1

जैद हामिद की तालिबान को धमकी: पाकिस्तान करे सीरिया और इराक जैसा, बनाए बफर जोन

Story 1

बिहार चुनाव: चिराग पासवान ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची, 29 प्रत्याशियों की जाति भी बताई

Story 1

Oppo Find X9 Pro और Find X9 लॉन्च: दमदार कैमरे और धांसू फीचर्स से लैस!