बिहार चुनाव: बीजेपी ने काटे 16 विधायकों के टिकट, जानें कौन हुआ बाहर, किसे मिली उम्मीदवारी
News Image

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है. पार्टी ने बचे हुए 18 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसके साथ ही भाजपा ने अपने कोटे की 101 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान पूरा कर लिया है.

बड़ा बदलाव करते हुए, भाजपा ने 101 उम्मीदवारों की सूची में अपने 16 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. ये सभी 16 विधायक 2020 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे.

जिन बड़े नेताओं का टिकट कटा है, उनमें विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान, अमरेंद्र सिंह, और रामसूरत राय जैसे नाम शामिल हैं. वीआईपी से भाजपा में शामिल हुए दो विधायकों को भी टिकट नहीं दिया गया है.

अलीनगर से मिश्रीलाल यादव की जगह मैथिली ठाकुर को उम्मीदवारी दी गई है, जबकि गौड़ा बौराम से स्वर्णा सिंह की जगह उनके पति सुजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

रीगा से मोतीलाल प्रसाद की जगह बैद्यनाथ प्रसाद को उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने उलटफेर किया है. मोतीलाल प्रसाद बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं.

सीतामढ़ी से मिथिलेश कुमार की जगह सुनील पिंटू को उम्मीदवारी दी गई है. सुनील पिंटू पहले भाजपा में थे, लेकिन 2019 के चुनाव में जदयू के टिकट पर सांसद बने थे. इस बार उनका लोकसभा का टिकट कट गया था.

राजनगर सुरक्षित सीट से पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान की जगह सुजीत पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है. नरपतगंज से मौजूदा विधायक जयप्रकाश यादव का टिकट कटा है और देवयंती यादव पर भरोसा जताया गया है.

औराई सीट से पूर्व मंत्री रामसूरत राय का टिकट काटकर रमा निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है. रमा निषाद पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

कटोरिया सुरक्षित सीट से निक्की हेंब्रम की जगह पूरनलाल टुडू को उम्मीदवार बनाया गया है. कुम्हरार सीट से मौजूदा विधायक अरुण सिन्हा का टिकट काटकर संजय गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है. अरुण सिन्हा बीते 20 साल से विधायक थे.

पटना साहिब सीट से मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट काटकर रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है. नंदकिशोर यादव पिछले 30 साल से विधायक थे.

आरा सीट पर मौजूदा विधायक अमरेंद्र सिंह का टिकट कटा है और पूर्व विधायक संजय टाइगर को उम्मीदवार बनाया गया है. अमरेंद्र सिंह 78 साल के हैं और मंत्री भी रहे हैं.

मुंगेर से विधायक प्रणव कुमार की जगह कुमार प्रणय को उम्मीदवार बनाया गया है. बाढ़ से ज्ञानेंद्र ज्ञानू का टिकट कट गया है और डॉ सियाराम सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

छपरा से विधायक सीएन गुप्ता की जगह छोटी कुमारी को उम्मीदवार बनाया गया है. गोपालगंज से विधायक कुसुम देवी का टिकट कटा है और सुभाष सिंह को उम्मीदवारी दी गई है.

रामनगर से विधायक भागीरथी देवी की जगह नंदकिशोर राम को उम्मीदवार बनाया गया है. नरकटियागंज से विधायक रश्मि वर्मा की जगह संजय पांडे पर पार्टी ने भरोसा जताया है. पीरपैंती से विधायक ललन पासवान की जगह मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पाकिस्तान में मरियम नवाज के साथ अप्रिय घटना, भीड़ में फटे कपड़े!

Story 1

कंगारुओं से भिड़ने दिल्ली से उड़ी टीम इंडिया, गंभीर संग ये 15 योद्धा ऑस्ट्रेलिया रवाना!

Story 1

जुबीन गर्ग मामले में बकसा जेल के बाहर हिंसा, समर्थकों का पथराव, पुलिस वाहन में आग!

Story 1

लड़की ने प्रपोजल को समझा जॉब ऑफर, जवाब सुनकर लड़के के उड़े होश!

Story 1

22 वर्षीय अकीम ऑगस्टे को वेस्टइंडीज ODI टीम में पहली बार मिली जगह!

Story 1

RSS पर बैन की मांग के बाद कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे को धमकी, शेयर किया गाली देता कॉलर का वीडियो

Story 1

बिहार बदलाव चाहता है: तेजस्वी का नीतीश पर तीखा वार, जदयू नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

Story 1

तालिबान मंत्री की चेतावनी: पाकिस्तान को शांति नहीं चाहिए तो हमारे पास विकल्प हैं

Story 1

नकली सांप देख मछली ने किया मरने का नाटक, लोगों ने कहा - इसे अभी ऑस्कर दो!

Story 1

तेजस्वी यादव की जेब में इटली की पिस्टल, पाकिस्तान कनेक्शन? चुनावी हलफनामे से मचा हड़कंप!