बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर बड़ा उलटफेर किया है. पार्टी ने कुल 14 विधायकों का टिकट काटकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच यह फैसला कई सवाल खड़े करता है.
पहली सूची में 9 विधायकों को टिकट नहीं मिला, जबकि दूसरी सूची में 4 मौजूदा विधायकों का पत्ता कट गया. दूसरी सूची में बाढ़ से ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू, गोपालगंज से कुसम देवी, छपरा से सीएन गुप्ता और अलीपुर से मिश्रीलाल यादव को टिकट नहीं दिया गया है. हालांकि, हाया घाट से विधायक राम चंद्र प्रसाद और रोसड़ा से विधायक वीरेंद्र कुमार को दोबारा मौका मिला है.
पहली सूची में पटना साहिब से नंद किशोर यादव, कुम्हरार से अरुण सिन्हा, आरा से अमरेंद्र प्रताप सिंह, औराई से रामसूरत राय, रीगा से मोतीलाल साह, राजनगर से रामप्रीत पासवान, मुंगेर से प्रणव यादव और गौरा बौड़म से स्वर्ण सिंह को टिकट नहीं मिला था.
बीजेपी ने इन विधायकों की जगह रत्नेश कुशवाहा, संजय गुप्ता, संजय टाइगर, रमा निषाद, बैद्यनाथ प्रसाद, सुजीत पासवान, कुमार प्रणय और सुजीत सिंह को मैदान में उतारा है.
इसी बीच, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने महुआ विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी छोड़ने पर सहमति जताई है. बदले में, उन्हें भविष्य में राजनीतिक कंपनसेशन देने का वादा किया गया है. सूत्रों के अनुसार, उन्हें विधान परिषद या राज्यसभा में सीट मिल सकती है. इससे एनडीए में सीट शेयरिंग पर तनाव कुछ कम होने की उम्मीद है.
पहली सूची में, बीजेपी ने सभी समाजों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है. 17 ओबीसी, 11 अतिपिछड़ा, 8 महिलाएँ और 6 एससी-एसटी उम्मीदवार शामिल हैं. भूमिहार वर्ग के 11, ब्राह्मण के 7, राजपूत के 15 और कायस्थ वर्ग के 1 और 2 मारवाड़ी उम्मीदवारों को भी टिकट मिला है. पार्टी का दावा है कि 50% से अधिक टिकट दलित, वंचित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को दिए गए हैं.
पटना की चार सीटों पर बड़े बदलाव किए गए हैं. दानापुर से रामकृपाल यादव, जबकि विक्रम से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए सिद्धार्थ सिंह को टिकट मिला है.
महिला उम्मीदवारों को विशेष प्राथमिकता दी गई है. रेणु देवी (बेतिया), देवंती यादव (नरपतगंज), स्वीटी सिंह (किशनगंज), निशा सिंह (प्राणपुर), और कविता देवी (कोढ़ा) को पहली सूची में जगह मिली है.
नए चेहरों और युवा उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया है. तेघड़ा से रजनीश सिंह, कटोरिया से पुरन लाल, गुरुआ से उपेंद्र दांगी, और अरवल से मनोज शर्मा चुनाव लड़ेंगे.
*भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर चयनित प्रत्याशियों की द्वितीय सूची जारी की जा रही है।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 15, 2025
सभी को हार्दिक बधाई एवं विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं।#आएगी_NDA pic.twitter.com/Jyu7kpjhJU
बिहार NDA में फूट! कुशवाहा नाराज़, मांझी की चिराग को चेतावनी
चयनकर्ताओं से डरने की ज़रूरत नहीं: टीम चयन पर रहाणे का बड़ा बयान
Apple ने भारत में लॉन्च किया M5 चिप वाला iPad Pro, जानें कीमत और फीचर्स!
चीख-पुकार, बचने का वक़्त नहीं... 10 दिन पुरानी बस में ऐसा क्या हुआ कि 21 जानें गईं?
दिवाली से पहले धमाका: सोते दोस्त पर रॉकेट से हमला, नींद खुली तो मचा हड़कंप!
KBC विवाद के बाद अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी, जानिए क्या है वजह
डिफेंडर या फॉर्च्यूनर से नहीं, गांव-गांव जाकर बनेगा हिंदू राष्ट्र: धीरेंद्र शास्त्री
खाना परोसने की गज़ब निंजा तकनीक वायरल, देखकर सब हुए हैरान!
तेजस्वी यादव की जेब में इटली की पिस्टल, पाकिस्तान कनेक्शन? चुनावी हलफनामे से मचा हड़कंप!
मुस्कुराए, थपकी और गर्मजोशी: बस में विराट से मिले शुभमन गिल!