पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है और इस बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप ने नामांकन दाखिल करने को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।
मनीष कश्यप 18 अक्टूबर को चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी। इस पोस्ट में उन्होंने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ वाली तस्वीर भी साझा की है।
अपने ऐलान में मनीष कश्यप ने लिखा, धनतेरस के शुभ अवसर पर एक नया संकल्प। प्रिय चंपारणवासियों, आप सबके आशीर्वाद और सहयोग से 18 अक्टूबर को मैं मनीष कश्यप, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरूंगा।
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की विधानसभा चुनाव के लिए दो लिस्ट आ चुकी हैं, लेकिन पार्टी ने अभी तक मनीष कश्यप का नाम घोषित नहीं किया है। अब मनीष ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया है कि वह 18 अक्टूबर को चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे।
हालांकि, जनसुराज या प्रशांत किशोर की तरफ से मनीष कश्यप को टिकट देने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन मनीष कश्यप ने पहले ही नामांकन करने का ऐलान कर दिया है। प्रशांत किशोर के साथ वाली तस्वीर भी डाली, जिससे चर्चा है कि जनसुराज के टिकट पर वह चुनाव लड़ सकते हैं। उनके समर्थकों द्वारा भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं।
अपने पोस्ट में मनीष कश्यप ने यह भी लिखा, यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि जनता की आवाज को विधान भवन तक पहुंचाने का संकल्प है। आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें और जन आंदोलन की इस यात्रा में अपना समर्थन दें। आपका प्यार और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। जय चंपारण, जय बिहार, जय हिंद।
ज्ञात हो कि जनसुराज की तरफ से अब तक 116 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है। लेकिन इनमें मनीष कश्यप का नाम अभी तक नहीं आया है। ऐसे में 18 अक्टूबर को क्या होता है, यह देखने वाली बात होगी। प्रशांत किशोर के राघोपुर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी, जिस पर विराम लग गया है। जनसुराज की तरफ से राघोपुर सीट से चंचल सिंह को टिकट दे दिया गया है।
*प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की विधानसभा चुनाव के लिए दो लिस्ट आ चुकी है. लेकिन पार्टी ने अभी तक उनका नाम नहीं घोषित किया. अब मनीष ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया है कि वो 18 अक्टूबर को चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे.#BiharElections2025… pic.twitter.com/3axLiZ3ew0
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 14, 2025
पाक ने जरा देर की होती तो... सेना के अंदर की बात, ऑपरेशन सिंदूर कितना था खतरनाक
क्या वाकई नाराज हैं नीतीश? जेडीयू ने अटकलों पर तोड़ी चुप्पी!
तालिबान का पाकिस्तान पर जीत का दावा, अफगानों का नारा: पाकिस्तान, हम साम्राज्यों का कब्रिस्तान!
भयंकर बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में तूफान और बिजली गिरने की संभावना!
बस्तर की बदलती पहचान: राष्ट्रीय एकता परेड में दिखेगी छत्तीसगढ़ की झांकी
पेट्रोल पंप पर गैस रिसाव से मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बची लोगों की जान!
लंबे समय भूखा रखा, यातनाएं दीं: हमास की कैद से छूटे बंधकों ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली दास्तां
तालिबान-पाक में फिर भीषण जंग, टैंक नष्ट, चौकियों पर कब्ज़ा!
जैसलमेर: चलती बस में भीषण आग, 20 की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
देश को मिला ऊर्जा का महासागर ! अंडमान में गैस मिलने से बदलेगी हिंदुस्तान की तस्वीर