गाजा शांति समझौते के अनुसार, हमास ने इजरायली बंधकों को फिलिस्तीनी कैदियों के बदले रिहा करना शुरू कर दिया है. संघर्ष विराम लागू होने के बाद, हमास ने पिछले दो सालों से बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को रिहा करना शुरू किया है. इनकी संख्या 48 बताई गई है, लेकिन इनमें से केवल 20 लोगों के जीवित होने की पुष्टि हुई है.
ये सभी 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल के दक्षिणी इलाकों पर हमास के हमले के दौरान अगवा किए गए 251 लोगों में शामिल थे. उस हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए थे, जिसके जवाब में इजरायल ने गाजा में सैन्य अभियान शुरू किया. गाजा के हमास शासित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान 67 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं.
सोमवार की सुबह, हमास ने दो समूहों में 20 इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा. रिहा किए गए लोगों ने बताया कि उन्हें इन दो सालों में बहुत यातनाएं दी गईं और लंबे समय तक भूखा रखा गया.
अविनतन ओर, जो 738 दिन अकेले रखे गए, ने बताया कि उन्हें इन दिनों के दौरान पूरी तरह अलग रखा गया. अविनतन की गर्लफ्रेंड भी अगवा की गई थीं, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था.
मतान एंगरेस्ट की मां ने बताया कि उनके बेटे को अगवा करने के बाद शुरुआती महीनों में कड़ी यातना दी गई क्योंकि वह इजरायली डिफेंस फोर्स में काम करते थे. इजरायली बमबारी के दौरान एंगरेस्ट मलबे में दफन भी रहे.
चैनल 12 की रिपोर्ट के मुताबिक, अविनतन को दो सालों तक पूरी तरह अलग रखा गया और उनके साथ लंबे समय तक खाना न देने जैसे अमानवीय बर्ताव भी किए गए. शुरुआती चिकित्सा जांच में उनका वजन पहले के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत कम हो गया है.
7 अक्टूबर को हमास ने नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से इस जोड़े के अपहरण का वीडियो जारी किया था, जो उस दिन सबसे अधिक वायरल हुए वीडियो में से एक था.
अविनतन की गर्लफ्रेंड अर्गामनी भी अगवा की गई थीं. दो साल पहले 7 अक्टूबर को जब हमास का हमला हुआ तब अविनतन और अर्गामनी नोवा म्युजिक फेस्टिवल में साथ थे. हमास ने उन्हें बंधक बनाते हुए गाजा की सुरंगों में पहुंचा दिया.
मार्च 2025 में अविनतन के परिवार को उनके जिंदा होने के संकेत मिले थे.
28 साल के एरियल कुनियो को भी हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को अगवा किया था. उन्होंने अपने भाई को बताया था कि ऐसा लग रहा है कि वे किसी हॉरर मूवी में हैं. एरियल के बड़े भाई, भाभी और उनकी जुड़वा बेटियों को भी अगवा किया गया था.
अवा किए जाने के एक महीने बाद हुए एक हफ्ते के संघर्ष विराम के दौरान डेविड को छोड़कर उनके पूरे परिवार को छोड़ दिया गया था. फरवरी 2025 में कुछ अन्य बंधकों को रिहा किया गया, जिनसे डेविड के जिंदा होने की पुष्टि हुई थी.
अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (आईसीआरसी) को सौंपे गए 20 बंधकों में डेविड भी शामिल हैं.
मुक्त बंधक एलकाना बोहबोट ने अपना अधिकतर समय एक सुरंग में बेड़ियों से बंधे बिताया, जहां न तो उन्हें टाइम का पता होता और न ही उस जगह की कोई जानकारी होती थी. उन्होंने अपनी शादी की तारीख याद रखते हुए जब नहाने की इच्छा जाहिर की तो हमास के लोगों ने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया, हालांकि बाद में उन्हें इसकी इजाजत मिल गई.
जिव बेर्मन को भी हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को बंधक बनाया था, पर दोनों को अलग-अलग रखा गया था और बाहरी दुनिया से पूरी तरह काट दिया गया था. आखिर दोनों रिहाई पर दो साल बाद एक दूसरे से मिले.
एक अन्य बंधक के रिश्तेदार ने बताया कि उनकी कनपटी पर बंदूक रख कर उन्हें धमकी दी गई. वहीं, एक अन्य रिश्तेदार ने बताया कि इन दो सालों के दौरान कभी-कभी हमास के आतंकी बंधकों के साथ ताश खेलने भी बैठते थे.
मतान की मां ने बताया कि हमास के लोगों ने उन्हें शुरुआती महीनों में बहुत यातनाएं दीं. उन्हें अकेले रखा गया, पर मतान ने टूटने से इनकार कर दिया. इस दौरान उन्हें बहुत भयंकर मानसिक यातनाओं से गुजरना पड़ा. उन्हें बताया जाता कि हमास उनके देश पर कब्जा कर लेगा और वे लोग 7 अक्टूबर जैसी अगली योजना बना रहे हैं. उन्हें युद्ध क्षेत्र में ही सुरंग बना कर रखा गया था.
एक अन्य बंधक गाइ को एक महीने पहले जबरन खूब खिलाया गया था. उनकी मां इलान गिलबोआ ने बताया कि उस दौरान हमास के बंधक गाइ की तस्वीरें अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एजेंसियों के हाथ में आ गई थीं और हमास की उनके कमजोर हालात को लेकर आलोचना हो रही थी.
ओमरी मिरान को गाजा में 23 अलग-अलग जगहों पर रखा गया. उन्हें कभी-कभी हमास के लोगों के लिए खाना भी बनाना पड़ता था.
שוב מחייך: גיא גלבוע דלאל התאחד עם בני משפחתו pic.twitter.com/gLfd0PABMC
— החדשות - N12 (@N12News) October 13, 2025
शर्मनाक! मालिक चलाता रहा फ़ोन, तड़प-तड़प कर मर गया कर्मचारी
गौतम गंभीर का श्रीकांत को करारा जवाब: 23 साल के लड़के को निशाना बनाना शर्मनाक
ट्रंप ने शरीफ के सामने मोदी को बताया बहुत अच्छा दोस्त , भारत को कहा महान देश
ट्रंप की चापलूसी में शहबाज ने क्या कहा कि मेलोनी मुंह दबाकर हंसने लगीं?
साउथ अफ्रीका की जीत की हैट्रिक! रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया
IND-WI टेस्ट मैच में मैदान के बाहर दिखा तमाशा: लड़की ने लड़के को मारे ताबड़तोड़ थप्पड़, खिलाड़ी भी रह गए दंग!
हर्षित राणा पर ट्रोलिंग से भड़के गंभीर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोया आपा!
बोकारो में मानवता शर्मसार: कांग्रेस नेता ने मां-बेटे को 15 महीने बंधक बनाकर रखा
गौतम गंभीर की चेतावनी! वेस्ट इंडीज टेस्ट खत्म होते ही रणजी खेलें खिलाड़ी
जदयू सांसद का इस्तीफा: बिहार में सियासी भूचाल, नीतीश के लिए बड़ा झटका!