दिल्ली टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर भारत की 7 विकेट से जीत के बाद, गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को लेकर हो रही आलोचनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने उन लोगों को आड़े हाथों लिया जो राणा के लगातार टीम में चुने जाने पर सवाल उठा रहे थे.
गंभीर ने कहा कि 23 साल के लड़के को निशाना बनाना शर्मनाक है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हर्षित के पिता किसी पद पर नहीं हैं और किसी व्यक्ति को इस तरह निशाना बनाना उचित नहीं है. सोशल मीडिया पर हर्षित को ट्रोल करना गलत है और इससे उसकी मानसिकता पर बुरा असर पड़ेगा.
गंभीर ने आगे कहा कि अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए कुछ भी कहना ठीक नहीं है. अगर कोई उन्हें निशाना बनाना चाहता है, तो वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उस बच्चे को अकेला छोड़ दें. यह बात सभी युवा सितारों के लिए समान रूप से लागू होती है.
दरअसल, पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने हर्षित राणा के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि गंभीर के साथ उनके अच्छे संबंध होने के कारण ही उन्हें टीम में मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा था कि हर्षित राणा जैसा बनने और गंभीर की हमेशा हां में हां मिलाने से टीम में जगह मिल सकती है.
गंभीर ने श्रीकांत के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि हर किसी की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि भारतीय क्रिकेट अच्छा प्रदर्शन करे.
गौरतलब है कि हर्षित राणा ने पिछले साल गंभीर के कप्तान बनने के बाद से दो टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हाल ही में उन्होंने एशिया कप के एक मैच में भी हिस्सा लिया था, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है.
Sensational all round performance boys! pic.twitter.com/dszIe6Zefg
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 14, 2025
योगी-मोदी से मासूम की मार्मिक गुहार: मेरे पापा की सैलरी बढ़ा दो!
IND vs WI सीरीज के बाद WTC में उलटफेर, जानिए भारत की नई रैंकिंग!
एनडीए में कलह की अटकलें खारिज, नीतीश कुमार खुश, मिलकर करेंगे प्रचार
हर्षित राणा के बचाव में उतरे गौतम गंभीर, ट्रोलर्स को लगाई फटकार
मंच पर ट्रंप ने कहा, आप बेहद खूबसूरत हैं! , शर्म से लाल हुईं इटली की पीएम मेलोनी
दीपावली से पहले दोस्तों की खतरनाक शरारत: सुतली बम हाथ से छूटा ही नहीं!
महागठबंधन में देरी से नाराज़ साथी दल, सीपीआई नेता ने राजद-कांग्रेस से की अपील
त्योहारों पर हवाई टिकटों की मनमानी कीमतों से राहत: अलायंस एयर का बड़ा एलान!
IPS आत्महत्या मामला: जांच तेज, राहुल गांधी ने परिवार को दी सांत्वना
लालू के तल्ख तेवर: बिना सीट बंटवारे के बांट दी आधी दर्जन सीटें, महागठबंधन को संदेश!