केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इस महागठबंधन को ठगों का जमात करार दिया है.
ललन सिंह ने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कथित नाराजगी की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है.
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सब कुछ उनकी जानकारी में है और महागठबंधन के नेता दुष्प्रचार करने में जुटे हैं. ललन सिंह ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को जनता के समर्थन से चुनाव लड़ना चाहिए, न कि भ्रम फैलाना चाहिए.
ललन सिंह ने आगे कहा कि उनकी पार्टी में नीतीश कुमार की सहमति के बिना कोई भी एक कदम आगे नहीं बढ़ाता है. सीट बंटवारे से लेकर व्यक्तिगत सीटों के आवंटन तक, सब कुछ नीतीश कुमार की जानकारी और सहमति से होता है. महागठबंधन को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है, इसलिए वे दुष्प्रचार कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने दोहराया कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट है और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह विपक्ष की आदत है कि वे दुष्प्रचार और गलत बयानी करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी ज़मीन खिसक गई है और उन्हें जनता का समर्थन नहीं है.
उम्मीदवारों की सूची के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि सूची समय पर जारी की जाएगी और सब कुछ समय पर होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है और वे एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.
उन्होंने विपक्ष पर फ़ेक न्यूज़ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार की जनता सब समझती है.
#WATCH | Patna | On Bihar elections, Union Minister & JD(U) leader, Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, If the leaders of the Mahagathbandhan want to contest the elections, they should do so with the support of the people. That is why we say that this is not an alliance but a gang… pic.twitter.com/nEHUd4RsDq
— ANI (@ANI) October 14, 2025
जड्डू में अब भी है दम! रोहित-कोहली रिटायर, वेस्टइंडीज में दिखाया कमाल
पहलगाम जैसे हमले की साज़िश रच रहा पाकिस्तान, भारत देगा करारा जवाब: लेफ्टिनेंट जनरल कटियार
टिकट नहीं तो धरने से नहीं उठूंगा: JDU विधायक गोपाल मंडल का मुख्यमंत्री आवास के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा
AI के सहारे तांत्रिक , भूतिया रील से लाखों की ठगी, राजस्थान से फर्जी बाबा गिरफ्तार
बाइक चोरी से बचाने के लिए महिला का अनोखा जुगाड़, देखकर चोर भी चकरा जाएंगे!
लालू-तेजस्वी की पार्टी को एक और करारा झटका, BJP से जुड़े मैथिली ठाकुर समेत दो बड़े चेहरे
सम्राट चौधरी लड़ेंगे चुनाव, नंदकिशोर का टिकट कटा, बीजेपी की पहली लिस्ट में सरप्राइज
आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड केस: जांच में शामिल एएसआई ने खुद को गोली मारी, डीजीपी को बताया बेदाग
वायरल वीडियो: भैंसे ने लगाई ऐसी दौड़, बैलेंस बिगड़ा और हो गया खेल!
IND vs PAK: हैंडशेक विवाद खत्म, मैदान पर हाई-फाइव करते दिखे खिलाड़ी!