दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के झुंझुनू से 20 वर्षीय राहुल को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर खुद को तांत्रिक बताता था।
आरोपी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके वीडियो और तस्वीरें बनाता था और लोगों को झांसा देता था। वह तंत्र-मंत्र, भूत-प्रेत, अनुष्ठान और काले जादू के जरिए व्यक्तिगत, पारिवारिक और प्रेम से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का दावा करता था।
दिल्ली पुलिस उपायुक्त देवेश महला ने बताया कि राहुल ने AGHORI_JI_RAJASTHAN नाम से कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट बनाए थे। इन पर भूतिया आकृतियों और रहस्यमयी अनुष्ठानों वाले वीडियो अपलोड करता था। वह पेड विज्ञापनों के जरिए इन्हें प्रमोट करता था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।
उसके निशाने पर भावनात्मक रूप से कमजोर, रिश्ते-घर-परिवार में परेशान और अंधविश्वास में यकीन रखने वाले लोग होते थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि जब कोई व्यक्ति राहुल से संपर्क करता, तो वह फोन कॉल और चैट के जरिए उसे डराता था कि उसके घर में भूत-प्रेत हैं और वो किसी काले जादू की चपेट में है।
इसके बाद वह महंगे अनुष्ठान करने की बात कहकर ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए उनसे पैसे मांगता था। ये पैसे आरोपी और उसके परिवार के बैंक खातों से जुड़े यूपीआई आईडीज में जमा कराए जाते थे। पैसे मिलते ही राहुल पीड़ितों को ब्लॉक कर देता और चैट डिलीट कर देता था।
यह मामला तब सामने आया जब दिल्ली की एक महिला ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि ऑनलाइन तांत्रिक ने उसके घर में रहने वाली बुरी आत्माओं को दूर भगाने का दावा किया था।
राहुल ने एआई से बनाई गई आकृतियों की तस्वीरें भेजकर उसे डराया भी था। जिसके बाद महिला ने 1.14 लाख रुपए उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। पैसे मिलते ही आरोपी ने उसे ब्लॉक कर दिया।
केस दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने जांच के दौरान आरोपी के बैंक खातों में कई संदिग्ध ट्रांजैक्शन पाए। पुलिस ने यह भी पाया कि उसके सोशल मीडिया हैंडल से जुड़ा मोबाइल नंबर भी उसके नाम पर रजिस्टर्ड था।
गिरफ्तारी से बचने के लिए राहुल लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस टीम ने 9 अक्टूबर को राजस्थान के झुंझुनू में छापेमारी कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में राहुल ने कबूल किया कि उसने कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए थे और एक वेबसाइट के जरिए लोगों को बरगलाता था। उसने बताया कि वह कई महीनों से यह काम कर रहा था और देशभर के 50 से ज्यादा लोगों को ठग चुका था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, तीन डेबिट कार्ड, तीन चेक बुक और एक फर्जी वेबसाइट जब्त की है।
दिल्ली पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या राहुल के साथ कोई और भी इस जालसाजी में शामिल था। वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स की फोरेंसिक जांच चल रही है।
Cyber Fraudster Posing as Online ‘Tantrik’ Arrested
— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) October 13, 2025
Cyber Police Station, New Delhi District nabbed a man cheating people through fake Instagram accounts & a bogus website offering false “spiritual solutions.”
Stay vigilant! Report suspicious activity on Helpline-1930. pic.twitter.com/Ev3skwL7R2
अलीगढ़ में सांड का आतंक: सड़क पर तबाही, दो की मौत, दर्जन भर घायल!
तालिबान की पाकिस्तान को खुली धमकी: अभी तो 10% ताकत दिखाई है!
खरगे परिवार पर RSS का साया: बेटे ने बैन मांगा, पिता ने कभी किया था दौरा!
गूगल मैप्स को टक्कर देने आया स्वदेशी मैप्पल , सुरक्षित होगा हर सफर!
युद्ध रोकने का एक्सपर्ट! क्या पाकिस्तान-अफगानिस्तान का तनाव थामेंगे ट्रंप?
साउथ अफ्रीका की जीत की हैट्रिक! रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया
केबीसी में बाल हठ या संस्कारों की कमी? ज्ञान के साथ संस्कार भी जरूरी!
WWE में सैथ रॉलिंस को धोखा! स्पीयर और सुनामी से उड़े चिथड़े, पॉल हेमन का षड्यंत्र
बिहार चुनाव 2025: NDA उम्मीदवारों की घोषणा फिर टली, क्या है अंदर की बात?
चलती मेट्रो में लड़की को पढ़ाई करते देख बुजुर्ग ने किया ऐसा, यकीन करना मुश्किल!