कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पूरन कुमार एक सरकारी अधिकारी थे और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था।
राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तीन दिन पहले यह वादा किया था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इससे पूरन कुमार की दोनों बेटियों पर बहुत दबाव है।
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि पूरन कुमार के साथ पिछले 6-7 सालों से भेदभाव हो रहा था। कुछ अधिकारी उनके करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए काम कर रहे थे।
राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है, बल्कि देश के करोड़ों दलित भाई-बहनों का मामला है।
उन्होंने कहा कि यह गलत मैसेज जा रहा है कि दलित होने पर आपको दबाया जा सकता है, कुचला जा सकता है, चाहे आप कितने भी कामयाब या बुद्धिमान हों।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री से अपील की कि वे पूरन कुमार की बेटियों से किए गए वादे को पूरा करें। उन्होंने कहा कि पूरन कुमार का अंतिम संस्कार होने देना चाहिए और यह तमाशा बंद होना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों पर कार्रवाई करने और परिवार पर दबाव खत्म करने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि आईपीएस पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी।
अपने आखिरी नोट में उन्होंने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित आठ पुलिस अधिकारियों पर जाति-आधारित भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न और सार्वजनिक अपमान का आरोप लगाया था।
चंडीगढ़ पुलिस ने पूरन कुमार की विधवा, आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार को नोटिस जारी कर उनके पति का लैपटॉप मांगा है।
हरियाणा सरकार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा कि उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने और पारदर्शी जांच की मांग की है।
#WATCH | Chandigarh: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, ... It is a Dalit couple and one thing is clear that there was systematic discrimination for years to demoralise this officer and to damage his career and his reputation by other officers. This is not just a… https://t.co/IAhD9Hv8fJ pic.twitter.com/cJVhxuAceM
— ANI (@ANI) October 14, 2025
डगआउट में महाराजा की तरह हुई सिराज की सेवा, तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
गढ़चिरौली में नक्सलियों को बड़ा झटका: कुख्यात नक्सली सोनू 60 साथियों संग हुए सरेंडर
सीमा कुशवाहा और चिराग पासवान की ढाई साल पुरानी मुलाकात का वीडियो वायरल, टिकट को लेकर अटकलें तेज
क्या किरोड़ी लाल मीणा को सच में झेलना पड़ा जनता का गुस्सा? जानिए इस वायरल वीडियो की सच्चाई
साउथ अफ्रीका की जीत की हैट्रिक! रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया
पहलगाम जैसे हमले की साज़िश रच रहा पाकिस्तान, भारत देगा करारा जवाब: लेफ्टिनेंट जनरल कटियार
IPS आत्महत्या मामला: जांच तेज, राहुल गांधी ने परिवार को दी सांत्वना
दीपावली से पहले दोस्तों की खतरनाक शरारत: सुतली बम हाथ से छूटा ही नहीं!
सम्राट चौधरी लड़ेंगे चुनाव, नंदकिशोर का टिकट कटा, बीजेपी की पहली लिस्ट में सरप्राइज
तेज प्रताप यादव की वापसी: हसनपुर छोड़ महुआ क्यों? मुख्यमंत्री पर क्या बोले बागी लाल ?