लाहौर में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच में एक भारतीय मूल के क्रिकेटर ने अपनी गेंदबाजी से मेजबान टीम को हिला कर रख दिया. सेनुरन मुथुसामी नामक इस गेंदबाज ने अकेले दम पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर हमला बोला और उनकी धज्जियां उड़ा दीं.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए. 31 साल के लेग स्पिनर सेनुरन मुथुसामी ने साउथ अफ्रीका के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. उन्होंने 32 ओवर गेंदबाजी की और 117 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. यह सेनुरन का टेस्ट में पहला फाइव विकेट हॉल भी है.
सेनुरन ने पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों को नर्वस नाइंटीज का शिकार बनाया. उन्होंने इमाम उल हक (93) और सलमान आगा (93) के बड़े विकेट चटकाए, जो शतक के बेहद करीब पहुंच चुके थे. सेनुरन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 400 रन के अंदर निपटा दिया.
सेनुरन मुथुसामी भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं. उनका जन्म उत्तर भारत के तमिलनाडु में हुआ था. उनके माता-पिता तमिलनाडु के ही रहने वाले हैं, लेकिन परिवार डरबन शिफ्ट हो गया था. सेनुरन एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो लेग स्लो आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने 2019 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने मैच की तीसरी ही गेंद पर अब्दुल्ला शफीक (2) का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद इमाम उल हक ने कप्तान शान मसूद के साथ दूसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी करते हुए पाकिस्तानी टीम को संभाला. मसूद 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि इमाम उल हक ने 93 रन बनाए.
मोहम्मद रिजवान ने सलमान आगा के साथ छठे विकेट के लिए 163 रन जोड़ते हुए टीम को 350 के पार पहुंचाया. रिजवान ने 75 रन बनाए, जबकि सलमान आगा ने 93 रन जुटाए. पाकिस्तान के चार बल्लेबाज इस पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सके. साउथ अफ्रीका की ओर से सेनुरन मुथुसामी के अलावा प्रेनेलन सुब्रायन ने 2 विकेट निकाले. कगिसो रबाडा और सिमोन हार्मर को एक-एक विकेट मिला.
A brilliant spell from Senuran Muthusamy! 🔥
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 13, 2025
A career-best effort with a maiden five-for, marking the third-best Test figures by a South African in Pakistan. 🇿🇦👏 pic.twitter.com/yck5r99adp
गाजा विवाद पर पाकिस्तान में टीएलपी का हिंसक प्रदर्शन, कई लोगों की मौत, पुलिसकर्मी भी मारा गया
हथनी का थन पकड़कर बच्ची ने मांगी दूध, फिर हुआ कुछ ऐसा...
फ्लिपकार्ट सेल में फिर धोखा! Nothing Phone 3 के ऑर्डर रद्द, ग्राहक बोले Fraudkart
एटीएम में गोंद लगाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली में दो ठग गिरफ्तार
घर में घुसकर स्ट्राइक ! भारतीय मूल के क्रिकेटर ने लाहौर में उड़ा दी पाकिस्तान की धज्जियां
विंडीज का पलटवार: क्या दिल्ली में दोहराया जाएगा 2002 का इतिहास?
पीएम मोदी ने कनाडा की विदेश मंत्री से कहा, यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को देगी नई गति
सड़क पर जानलेवा टक्कर: नियमों की अनदेखी पड़ी भारी
बिहार चुनाव 2025: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, 16 को करेंगे नामांकन!
बिहार में अमित शाह का तीन दिवसीय दौरा, कमजोर सीटों पर होगा मंथन