नामीबिया ने क्रिकेट जगत को चौंकाते हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से पराजित कर दिया। यह मुकाबला 11 अक्टूबर 2025 को खेला गया, जो दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज हो गया है।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए। जवाब में नामीबिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह दक्षिण अफ्रीका की किसी एसोसिएट देश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में दूसरी हार है।
नामीबिया के लिए यह ऐतिहासिक जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उनका पहला इंटरनेशनल मैच था जो उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर खेला और उसमें जीत दर्ज की। इससे पहले नामीबिया आयरलैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका जैसी फुल मेंबर टीमों को हरा चुका है।
नामीबिया की जीत में विकेटकीपर-बल्लेबाज जेन ग्रीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। कप्तान गेरार्ड एरासमस ने भी 21 गेंदों में 21 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
अंतिम ओवर में नामीबिया को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। जेन ग्रीन ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर दबाव बनाया और फिर चौथी और अंतिम गेंद पर रन बनाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
गेंदबाजी में भी नामीबिया ने शानदार प्रदर्शन किया। ट्रम्पेलमैन ने 3 विकेट लिए, जबकि मैक्स हेइंगो ने 2 विकेट चटकाए। एरासमस, स्मिट और बेन शिकोंगो ने 1-1 विकेट हासिल किए। नामीबियाई गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को रन बनाने से रोके रखा।
यह जीत नामीबिया के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी में आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है। हाल ही में नामीबिया ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है और आईसीसी टी20 रैंकिंग में 16वें स्थान पर है। इस जीत ने साबित कर दिया है कि नामीबिया किसी भी बड़ी टीम को चुनौती देने की क्षमता रखता है।
HISTORY IN WINDHOEK 😳
— FanCode (@FanCode) October 11, 2025
Namibia beat South Africa in their first-ever meeting. A dream start at their new home ground💥#NAMvSA pic.twitter.com/RW8daWpeu8
बिच्छुओं की खेती: कमरे में रेंगते हजारों बिच्छू, देखकर कांप जाएगी रूह!
वो आज रात ही फतवा जारी कर दें... : दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता के पिता का ममता बनर्जी पर गुस्सा
बाढ़ से बचाया गया नन्हा हाथी, मां ने नकारा तो मिली नई जिंदगी
बिहार चुनाव: क्या मुस्लिम बनेंगे किंगमेकर? ओवैसी का प्लान क्या है?
पश्चिम बंगाल: वर्धमान स्टेशन पर भगदड़, सात यात्री घायल
अफगानी हमले के बाद दुम दबाकर भागे पाकिस्तानी सैनिक, वीडियो आया सामने!
बिहार चुनाव 2025: सीटों के बंटवारे पर मुहर लगाने दिल्ली में राहुल गांधी से मिलेंगे तेजस्वी यादव
ये आउट है, अब ये ड्रामा करेगा : रमीज राजा ने लाइव मैच में बाबर आजम पर कसा तंज
क्या डोनल्ड ट्रंप का कोई सपना अभी भी अधूरा है? पोती के सवाल पर दिया चौंकाने वाला जवाब!
हद है! वंदे भारत के सामने रील बना रहे थे कपल, यूजर्स ने लगाई क्लास