भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने 2025 में एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 वनडे रन पूरे करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनकर यह उपलब्धि हासिल की है।
मंधाना ने केवल 18 पारियों में यह अविश्वसनीय मुकाम हासिल किया। इस मामले में उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने 1997 में 14 पारियों में 970 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट ने 2022 में 18 पारियों में 882 रन, न्यूजीलैंड की डेबी हॉकेली ने 1997 में 16 पारियों में 880 रन और एमी सैटरथवेट ने 2016 में 14 पारियों में 853 रन बनाए थे।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 के 13वें मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में जॉर्जिया वेयरहैम के स्थान पर सोफी मोलिनक्स को मौका दिया गया है। वहीं, भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
इस मुकाबले में स्नेह राणा पर सबकी निगाहें रहेंगी, जो एक कैलेंडर वर्ष में 30 या इससे अधिक विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय बनने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं।
हरमनप्रीत कौर वनडे वर्ल्ड कप में 1,000 रन पूरे करने से सिर्फ 75 रन दूर हैं।
भारतीय टीम 3 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। भारत ने श्रीलंका के विरुद्ध अपना पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से जीता था, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ अगला मुकाबला 88 रन से अपने नाम किया। हालांकि, टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध अगले मैच में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 में से 2 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। इस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच 89 रन से जीता, जिसके बाद श्रीलंका के विरुद्ध मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 107 रन से हराया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 59 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 48 मैच जीते हैं, जबकि टीम इंडिया सिर्फ 11 मुकाबले ही जीत पाई है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग और मेगन शट्ट।
भारत की प्लेइंग इलेवन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।
SMRITI MANDHANA - FIRST WOMEN CRICKETER TO COMPLETE 1000 ODI RUNS IN A CALENDAR YEAR. 👑 pic.twitter.com/FXQTYWPiEa
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 12, 2025
तेजस्वी के दिल्ली जाते ही RJD को बड़ा झटका, दो विधायकों ने दिया इस्तीफा
प्रेमानंद महाराज से मिलवाने का झांसा, होटल में महिला से बलात्कार, मथुरा में आरोपी गिरफ्तार
शांति की कोशिश विफल, तो और भी तरीके बाकी: अफगान विदेश मंत्री की पाकिस्तान को चेतावनी
महिला पत्रकारों की नो एंट्री पर अफगान विदेश मंत्री का बड़ा बयान, विवाद गहराया
महिला वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 330 रनों का लक्ष्य
KBC 17 में बच्चे की बदतमीजी से भड़के अमिताभ बच्चन के फैंस!
ऑपरेशन सिंदूर पर ओवैसी का बड़ा बयान, बीजेपी और प्रधानमंत्री पर साधा निशाना!
मक्का-मदीना में मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य के लिए की दुआ!
अखिलेश यादव का योगी पर हमला: मुख्यमंत्री को बताया घुसपैठिया , उत्तराखंड भेजने की मांग
IND vs WI: केएल राहुल बने मैदान पर अंपायर! खिलाड़ी लौटने लगे पवेलियन