मथुरा, उत्तर प्रदेश में आस्था के नाम पर धोखा और दरिंदगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वृंदावन के राधा निवास में रहने वाले सुंदरम राजपूत नाम के एक व्यक्ति ने आगरा की एक महिला को आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से निजी मुलाकात करवाने का लालच दिया और फिर उसके साथ बलात्कार किया।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुंदरम राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना 12 सितंबर की है।
पीड़िता एक आध्यात्मिक महिला है और वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज की अनुयायी है। उसकी पहचान आरोपी सुंदरम राजपूत से सोशल मीडिया पर हुई थी। बातचीत के बाद दोनों में दोस्ती हो गई। आरोपी ने महिला को बताया कि वह महाराज का भक्त है और उनकी निजी मुलाकात करवा सकता है।
10 अगस्त को सुंदरम ने महिला को मैसेज भेजा कि वह उसके लिए सीधा दर्शन करवा देगा। लगभग एक महीने बाद, 12 सितंबर को उसने महिला को बताया कि मुलाकात तय हो गई है। महिला अपने भाई के साथ वृंदावन पहुंची। आरोपी ने महिला से कहा कि संत का आश्रम आगे है और गाड़ियां वहां नहीं जा सकतीं, इसलिए उसका भाई पार्किंग में ही कार के साथ रुक जाए।
आरोपी महिला को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गया, लेकिन वह उसे आश्रम के बजाय राधाकृष्ण धाम नामक एक होटल में ले गया। वहां उसने कॉफी मंगवाई और उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया। कॉफी पीने के बाद महिला बेहोश हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए।
इसके बाद आरोपी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करने लगा और कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया।
इस घटना से आहत महिला ने तीन दिन पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रैक की।
शनिवार दोपहर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने देवरहा बाबा घाट रोड से सुंदरम को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब घटना से जुड़े डिजिटल साक्ष्य जुटा रही है, जिसमें आरोपी द्वारा बनाए गए वीडियो और चैट रिकॉर्डिंग शामिल हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
*#MathuraPoliceInNews#MathuraPoliceGoodWork#mathurapolice#UPPolice@adgzoneagra@digrangeagra pic.twitter.com/euEjKQYDTE
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) October 12, 2025
महागठबंधन में दरार? मुकेश सहनी की पोस्ट से उठे सवाल
बेकाबू स्कॉर्पियो ने मचाई तबाही, कार और बाइक को मारी टक्कर, वीडियो वायरल
टैरिफ तनाव के बीच PM मोदी से मिले अमेरिकी राजदूत, ट्रंप का आप महान हैं वाला संदेश किया भेंट
बिहार NDA में सीटों का बंटवारा फाइनल, महागठबंधन में अब भी मंथन जारी
किंग खान और खिलाड़ी कुमार का मिलन! फिल्मफेयर में गले मिले, फैंस हुए भावुक
जापान में महामारी का खतरा बढ़ा, 4000 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
क्या डोनल्ड ट्रंप का कोई सपना अभी भी अधूरा है? पोती के सवाल पर दिया चौंकाने वाला जवाब!
दुर्गापुर गैंगरेप: सियासत गरमाई, TMC ने अपराजिता बिल पर केंद्र को घेरा
IND vs WI: केएल राहुल बने मैदान पर अंपायर! खिलाड़ी लौटने लगे पवेलियन
लॉस एंजिल्स में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल, वीडियो वायरल