टीम इंडिया ने दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया है। कप्तान शुभमन गिल तीसरे दिन आक्रामक अंदाज में दिखे। पहले तो 270 रन से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाया, और फिर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से लगातार गेंदबाजी करवाई।
सिराज ने भी विकेट निकालकर ही दम लिया। लेकिन इस विकेट में कप्तान शुभमन गिल का अहम योगदान रहा। उन्होंने एक कप्तान के साथ-साथ एक फील्डर के तौर पर भी शानदार प्रदर्शन किया, और सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगाकर गेंद को कैच किया।
दरअसल, मोहम्मद सिराज लगातार पांचवां ओवर फेंकने आए थे। वे लगातार बाउंसर और शॉर्ट पिच गेंदों से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे। इसी दौरान ओवर की तीसरी गेंद को तेजनारायण चंद्रपॉल ने एक शॉर्ट बॉल को नीचे रखने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में उछल गई।
शुभमन गिल तीस गज के दायरे के अंदर मिड-विकेट पर खड़े थे। उन्होंने मिड-ऑफ की ओर जाकर गेंद को कैच किया। इस दौरान उन्हें छलांग और डाइव लगानी पड़ी। यह कैच वाकई में बहुत मुश्किल था, लेकिन गिल ने अपने एथलेटिक्स का प्रदर्शन करते हुए इसे आसान बना दिया।
कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल न सिर्फ बल्ले से अद्भुत योगदान दे रहे हैं, बल्कि फील्ड पर भी उनकी मुस्तैदी बढ़ गई है। कप्तान बनने की वजह से वह टीम को आगे बढ़कर लीड करना चाह रहे हैं और सभी को संदेश दे रहे हैं कि वे भी फील्ड पर अच्छा योगदान दें।
शुभमन गिल ने इस मैच में शतक भी जड़ा है। वे भारत के दूसरे ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने एक साल में पांच शतक जड़े हैं। इंग्लैंड के दौरे पर वे चार शतक जड़कर आए हैं। भारत की सरजमीं पर उनकी यह पहली सीरीज बतौर कप्तान है। सीरीज जीतने के वे बेहद करीब हैं।
Top effort from Shubman Gill with the catch 🔥
— A’ (@ash_says) October 12, 2025
It’s the quick throw for me after sliding for a minute xD
pic.twitter.com/GbK3lVEa5k
अफगानी हमले के बाद दुम दबाकर भागे पाकिस्तानी सैनिक, वीडियो आया सामने!
दुर्गापुर गैंगरेप: ममता बनर्जी का विवादास्पद बचाव, कॉलेज और छात्राओं पर जिम्मेदारी!
जंग खत्म! अपनों का इंतजार, बंधकों के स्वागत को जन सैलाब तैयार, कुछ ही घंटों में होगी रिहाई!
शांति की कोशिश विफल, तो और भी तरीके बाकी: अफगान विदेश मंत्री की पाकिस्तान को चेतावनी
ममता बनर्जी का विवादित बयान: लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए
स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक कारनामा: महिला ODI में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर भीषण जंग! तालिबान का 25 चौकियों पर कब्जा, 58 पाक सैनिक ढेर, जेट तबाह!
राज्यसभा चुनाव: BJP ने मैदान में उतारे तीन उम्मीदवार, एक मुस्लिम चेहरा भी शामिल
तेजस्वी के दिल्ली जाते ही RJD को बड़ा झटका, दो विधायकों ने दिया इस्तीफा
जूक क्लब मारपीट: फरार 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस