बिहार में चुनाव की घोषणा के बाद से ही एनडीए और महागठबंधन दोनों में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, लेकिन महागठबंधन में अभी तक सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है।
महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। इस देरी के लिए पूर्णिया से सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया है।
पप्पू यादव ने कहा कि अगर आप तकनीकी बातों में फंसेंगे तो देरी तो होगी ही। उन्होंने यह भी कहा कि सभी गठबंधन सहयोगियों का सम्मान करना चाहिए।
पप्पू यादव ने कहा कि पहले जो लालू यादव की राजद थी, वो जनता की पार्टी थी, लेकिन अब वो तकनीकी पार्टी बन गई है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब घोसी में सीपीआई-माले के विधायक रामबली सिंह यादव हैं, तो फिर राहुल शर्मा को पार्टी में शामिल कराकर सस्पेंस क्यों बढ़ाया जा रहा है?
उन्होंने यह भी कहा कि नरकटियागंज में कांग्रेस की सीट है, फिर आप किसी और को क्यों बोल रहे हैं? पप्पू यादव ने कहा कि कुछ लोग सीमांचल और कोसी में सीटें मांग रहे हैं, लेकिन पिछले चुनाव में उन्होंने सीमांचल में कितनी सीटें जीती थीं, यह भी देखना चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राहुल गांधी के रहते कांग्रेस के हक और सम्मान को कोई नहीं छीन सकता है।
महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा से पहले ही माले विधायक ने घोसी से 16 अक्टूबर को पर्चा भरने की घोषणा कर दी है। अब राजद में आए राहुल शर्मा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, और अगर लड़ेंगे तो उन्हें कौन-सी सीट मिलेगी, इस पर संशय बना हुआ है।
बता दें कि राजद में शामिल हुए राहुल शर्मा 2010 में नीतीश कुमार की जेडीयू के टिकट पर विधायक बने थे। उनके पिता जगदीश शर्मा भी घोसी से लगातार 8 बार विधायक रहे थे।
महागठबंधन में सीट बंटवारे की कवायद जारी है। खबर है कि तेजस्वी यादव आज दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे, ताकि यह तय हो सके कि सीट बंटवारा किस मुकाम तक पहुंचा है।
*#WATCH | Patna, Bihar: Independent MP from Purnea, Pappu Yadav says, ...The RJD that existed before was a masses party, but now it is technical RJD. If you get stuck in technical things now, there will definitely be delays. Even before, I said that you should give respect to… pic.twitter.com/ugyhEx4yM8
— ANI (@ANI) October 11, 2025
दिल्ली-NCR में कब दस्तक देगी ठंड? 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट!
बिहार चुनाव 2025: NDA में सीट बंटवारा फाइनल? उपेंद्र कुशवाहा का दावा - अभी तक नहीं हुआ सीटों का समझौता!
मांझी की पार्टी के तेवर: क्या NDA के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें?
क्या यशस्वी जायसवाल की गलती से हुआ रन आउट? पूर्व क्रिकेटरों ने दी राय
शुभमन गिल का तूफान! विंडीज धराशायी, शतक से मची रनों की बौछार
ट्रेन में सीट के लिए खूनी संघर्ष: पहले पैर पर काटा, फिर टांग पकड़कर खींचा!
IPS पूरन कुमार आत्महत्या: CM ने तोड़ी चुप्पी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा!
क्या सन ऑफ मल्लाह छोड़ेंगे INDIA, थामेंगे NDA का दामन? पोस्टर से महागठबंधन में भूचाल!
बिहार चुनाव 2025: AIMIM 16 जिलों की 32 सीटों पर लड़ेगी, थर्ड फ्रंट के रूप में उभरेगी!
महागठबंधन में दरार! सहनी के पोस्टर से तेजस्वी की बढ़ी टेंशन