पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही उन्होंने पार्टी ज्वाइन की थी. इस घोषणा ने बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी है.
पवन सिंह ने खुद को बीजेपी का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि वे पार्टी के लिए समर्पित हैं और रहेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है.
कुछ राजनीतिक विश्लेषक इस घोषणा को एक रणनीतिक कदम मान रहे हैं. पवन सिंह का यह फैसला उनकी पत्नी ज्योति सिंह से चल रहे विवाद से भी जुड़ा हो सकता है. संभव है कि वे इस विवाद को शांत करने के लिए चुनावी मैदान से दूरी बना रहे हों.
यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह पवन सिंह की रणनीतिक चुप्पी हो सकती है, जिसके तहत वे आखिरी वक्त में नामांकन कर सकते हैं ताकि उनकी पत्नी उसी सीट से चुनाव न लड़ सकें.
एक अन्य अनुमान यह है कि पवन सिंह का चुनाव न लड़ना किसी बड़े राजनीतिक समझौते का परिणाम है. बीजेपी उन्हें कलाकार कोटे से राज्यसभा भेजने की तैयारी कर सकती है. इससे पार्टी भोजपुरी समाज को भी साध लेगी और पवन सिंह की लोकप्रियता का लाभ भी उठाती रहेगी.
उनकी पत्नी, ज्योति सिंह ने भी कराकाट सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि वे पवन सिंह के खिलाफ भी चुनाव लड़ सकती हैं. उन्होंने हाल ही में प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी, जिससे अटकलें और तेज हो गईं. हालांकि, प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति केवल मदद मांगने आई थीं, चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई.
पिछले कई दिनों से पवन और ज्योति का विवाद सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब जबकि पवन सिंह ने चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है, राजनीतिक हलकों में अटकलें जारी हैं कि यह कदम वाकई दूरी बनाने के लिए है या फिर किसी बड़ी सियासी चाल की तैयारी है.
बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं पवन सिंह!
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 11, 2025
मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है
मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा. @PawanSingh909… pic.twitter.com/kk6kRP5a6q
बीस साल पुराना पीपल का पेड़ काटा, बिलख-बिलख कर रो पड़ी बुजुर्ग महिला, दो पर मामला दर्ज
छाती पर लगी गेंद, फिर भी नहीं छोड़ा कैच! साई सुदर्शन का लाजवाब समर्पण
नामीबिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, टी20 में सबसे बड़ा उलटफेर!
क्या राघोपुर में तेजस्वी की होगी अमेठी जैसी हार? प्रशांत किशोर ने दी खुली चुनौती
हरियाणा ADGP आत्महत्या मामला: 8 IPS, 2 IAS पर आरोप, सुसाइड नोट में क्या लिखा था?
तालिबान मंत्री का देवबंद दौरा: क्या हैं अफगानिस्तान के साथ इसके गहरे रिश्ते?
करवा चौथ के बाद विवाद: पति ने ट्रेन के सामने कूदकर, पत्नी ने जहर खाकर दी जान
बच्चे पर ज़ुल्म देख भड़के रोहित शर्मा, मैदान पर जीता सबका दिल
दुर्गापुर गैंगरेप: क्या दोस्त ही बनी दुश्मन? सहपाठी खोलेगी राज!
नैट सिवर-ब्रंट का रिकॉर्ड शतक, एक्लेस्टोन के चौके से इंग्लैंड ने श्रीलंका को धोया